मुहल्ला बसे पांच वर्ष बीते, न नाला बना, न पक्की सड़क

पूर्वी रूपसपुर के गणपति लेन में मकान बने और बस्ती बसे पांच वर्षों से भी अधिक हो गया, लेकिन न तो वहां पक्की सड़क बनी है और न ही जलनिकासी के लिए नाला बना है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 11:35 PM

संवाददाता, पटना पूर्वी रूपसपुर के गणपति लेन में मकान बने और बस्ती बसे पांच वर्षों से भी अधिक हो गया, लेकिन न तो वहां पक्की सड़क बनी है और न ही जलनिकासी के लिए नाला बना है. पीसीसी सड़क और ढका नाला का निर्माण करवाने की मांग को लेकर लोग स्थानीय वार्ड पार्षद से लेकर नगर निगम के अधिकारियों तक हर किसी का चक्कर लगा चुके हैं और आवेदन भी दे चुके हैं. लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. इसके कारण पूरे साल इस लगभग 300 मीटर लंबी गली में रहने वाले 250 लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश होने के कई दिनोंं बाद तक भी लगा रहता है पानी : गली में नाला नहीं बने होने के कारण बारिश होने के कई दिनों बाद तक भी पूरे गणपति लेन में पानी लगा रहता है. इसके कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. गली की कच्ची सड़क पर कीचड़ और गड्ढे हैं. इससे बाइक सवार के भी फिसलकर गिरने का खतरा बना रहता है. जलजमाव से बढ़े मच्छर, डेंगू का खतरा : लगातार पानी जमे होने से गली में मच्छरों की संख्या भी बढ़ गयी है. डेंगू का सीजन होने और शहर में इसके मामलों के बढ़ने के कारण मच्छरों को देख कर लोग आतंकित रहते हैं. इन सबके बावजूद इस गली में मच्छरों को समाप्त करने के लिए फॉगिंग नहीं हो रही है और न ही एंटी लार्वा का छिड़काव हो रहा है स्थानीय लोगों की मानें, तो इस मामले में नगर निगम के अधिकारियाें से भी आग्रह कर चुके हैं, लेकिन इसका अब तक कोई असर नहीं दिखा है. लोगों का कहना है की जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version