न गार्ड, न सैनिटाइजर, न ही सफाई, खुद के भरोसे निकालें एटीएम से पैसे

अगर आप किसी एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं तो सैनिटाइजर साथ रखें. अगर सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं है तो एटीएम का इस्तेमाल कर साबुन से हाथ धोने के बाद ही किसी अन्य व्यक्ति या वस्तु को छुएं. ऐसा इसलिए क्योंकि शहर में लगे एटीएम में कहीं भी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर उपाय नहीं हैं

By Pritish Sahay | April 22, 2020 1:45 AM

पटना : अगर आप किसी एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं तो सैनिटाइजर साथ रखें. अगर सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं है तो एटीएम का इस्तेमाल कर साबुन से हाथ धोने के बाद ही किसी अन्य व्यक्ति या वस्तु को छुएं. ऐसा इसलिए क्योंकि शहर में लगे एटीएम में कहीं भी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर उपाय नहीं हैं. अधिकांश एटीएम में न तो सचेत करने के लिए गार्ड हैं और न ही सैनिटाइजर या कोई सुरक्षा की व्यवस्था. खाजपुरा में एटीएम वैन ड्राइवर की पत्नी और उसके बाद कैश डिपोजिट एजेंसी कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद इन मशीनों के इस्तेमाल को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गयी है.

संक्रमण में लगातार इजाफा, पर सैनिटाइजर की व्यवस्था नहींकोरोना वायरस के संक्रमण में लगातार इजाफा हो रहा है. इसके बाद भी किसी बैंक प्रबंधन ने एटीएम में सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं की है. ग्राहक अपने हाथों को बिना सैनिटाइज किये ही एटीएम में प्रवेश कर मशीन का उपयोग कर रहे हैं.जिला प्रशासन दे चुका है निर्देशप्रभात खबर ने अपनी ग्राउंड रिपोर्ट में पाया कि अधिकतर एटीएम में सैनेटाइजर की व्यवस्था नहीं है, जबकि जिला प्रशासन ने सभी बैंकों सैनेटाइजर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. जिले के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सबसे अधिक 323 एटीएम संचालित हैं.

इसी तरह निजी बैंकों को मिलकर पटना जिले में 1450 से अधिक एटीएम संचालित हैं. ग्राहक इन एटीएम के बटन व स्क्रीन को स्पर्श कर कैश निकाल व जमा कर रहे हैं. इससे से किसी में अगर कोरोना वायरस से संक्रमित होंगे तो वह अन्य व्यक्ति के लिए जानलेवा साबित हो सकता हैं. बावजूद बैंक प्रबंधन पूरी तरह बेपरवाह है.

नहीं मिला किसी एटीएम में सैनिटाइजररिपोर्टर ने मंगलवार को बुद्ध मार्ग, एन कालेज, इंकमटैक्स , कोतवाली, कदमकुआं, खेतान मार्केट, चांदमारी रोड, पोस्टल पार्क, कंकड़बाग, मीठापुर बस स्टैंड रोड, अशोक नगर, हनुमान नगर , इंदिरा नगर इलाके के एटीएम का हाल देखा तो कहीं भी सैनेटाइजर की व्यवस्था देखने को नहीं मिली. कुछ एटीएम को छोड़ अधिकांश एटीएम की नियमित सफाई नहीं की जा रही है.

वहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है. डर के मारे कई लोग एटीएम जाना भी बंद कर दिये हैं.डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल सबसे बेहतरएसबीआइ के मुताबिक कोरोना से बचने का सबसे बेहतरीन तरीका है कि आप एटीएम में ही न जाएं और लेन-देन के लिए कैश की बजाय डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें. बैंक ने कहा है कि ग्राहक एटीएम में घुसने के बाद मुंह और नाक को कपड़े या मास्क से ढ़कना चाहिये. इस संबंध में बैंक प्रबंधकों से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि इसकी जांच करवाता हूं.

Next Article

Exit mobile version