नेपाल से मिली अनुमति, आज से शुरू होगा गंडक बराज पर मरम्मत का कार्य
पटना़: भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर गंडक बराज पर बुधवार से बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य शुरू हो जायेगा. सीमित शर्तों के साथ इसकी अनुमति नेपाल सरकार ने मंगलवार को दे दी. मंगलवार को दोनों देशों के अधिकारियों के बीच हुई पांचवीं बैठक में नेपाल ने इसकी इजाजत दी.
पटना़: भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर गंडक बराज पर बुधवार से बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य शुरू हो जायेगा. सीमित शर्तों के साथ इसकी अनुमति नेपाल सरकार ने मंगलवार को दे दी. मंगलवार को दोनों देशों के अधिकारियों के बीच हुई पांचवीं बैठक में नेपाल ने इसकी इजाजत दी. लॉकडाउन की वजह से नेपाल ने उसके हिस्से में पड़ने वाले गंडक बराज वाल्मीकिनगर के दाये तटबंध में बने एफ्लक्स बांध पर गश्ती और मरम्मति की अनुमति नहीं दी थी. इस कारण इस बांध की सुरक्षा को खतरा हो गया था. पश्चिम चंपारण के डीएम और नेपाल के डीएम से पिछले कई दिनों से बात हो रही थी. जिसके बाद मंगलवार को नेपाल सरकार ने मरम्मति कार्य के लिए सीमित शर्तों के साथ अनुमति जल संसाधन विभाग वाल्मीकिनगर को दी है.
बैठक में मौजूद रहे ये अधिकारी
बैठक में सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. जमील अहमद, सहायक अभियंता विकास कुमार, गंडक बराज एसएसबी के कंपनी निरीक्षक कालिदास, भू-अर्जन और जनसंपर्क विभाग के अधिकारी तारा सिंह, नेपाल के कस्टम अधिकारी विकास कुमार आदि मौजूद रहे.
मार्च से बंद था काम
गंडक बराज के दायें तटबंध पर किये जा रहे कटावरोधी कार्य मार्च के महीने में भारत और नेपाल दोनों देश में हुए संपूर्ण लॉकडाउन के कारण रुक गया था. नेपाल द्वारा मॉनसून पूर्व कार्य की अनुमति नहीं देने से बराज के दायें तटबंध एफ्लक्स बांध पर खतरा मंडराने लगा था.