नेपाल पुलिस की गोली से घायल व्यक्ति की मौत, सीमा पर भारी मात्रा में एसएसबी जवान तैनात
India Nepal Border Tension अररिया के पथराहा पंचायत स्थित भारत-नेपाल सीमा के निकट नेपाल की पुलिस ने नेपाल के सुनसरी जिले के घुसकी गांव निवासी मो हासीम के 25 वर्षीय पुत्र मो शहबाज को गोली मार दी थी, जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी.
अररिया : शुक्रवार की रात प्रखंड क्षेत्र के घूरना थाना के पथराहा पंचायत स्थित भारत-नेपाल सीमा के निकट नेपाली सशस्त्र प्रहरी के जवानों द्वारा नेपाल के सुनसरी जिले के घुसकी गांव निवासी मो हासीम के 25 वर्षीय पुत्र मो शहबाज को गोली मारे जाने के बाद बुधवार की रात नेपाल के धरान के अस्पताल में उसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी. मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया.
शव को गुरुवार की शाम उसके आवास पर लाया गया. घटना के बाद से वहां का माहौल तनावपूर्ण देखते हुए डीएसपी मनोज कुमार व बथनाहा स्थित एसएसबी 56 वीं बटालियन के सेनानायक के निर्देश पर सीमा पर भारी संख्या में पुलिस बल व एसएसबी जवानों की तैनाती की गयी है. मृतक के घर पर तकरीबन दो हजार लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. घूरना स्थित एसएसबी कैंप प्रभारी जयशंकर पांडेय, नरपतगंज थाना पुलिस, घूरना थानाध्यक्ष पवन कुमार पासवान, फुलकाहा थाना के एसआइ तौकीर खान सीमा पर 191 पिलर संख्या के निकट पूरी तरह चौकस है.