करेंट लगने से भतीजे की मौत, चाचा झुलसा
धनरूआ थाने के चकजोहरा गांव से दक्षिण खंदा में सोमवार की दोपहर भैंस चराने निकले 28 वर्षीय एक युवक की करेंट लगने से मौत हो गयी.
मसौढ़ी धनरूआ थाने के चकजोहरा गांव से दक्षिण खंदा में सोमवार की दोपहर भैंस चराने निकले 28 वर्षीय एक युवक की करेंट लगने से मौत हो गयी. वहीं उसके साथ रहे उसका चाचा झुलसकर घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक, चकजोहरा निवासी नगीना यादव का 28 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार अपने चाचा चंद्रदेव प्रसाद (52 वर्ष) के साथ सोमवार की दोपहर भैंस चराने गांव के खंदे में निकला था. इसी दौरान सोनू कुमार पहले से टूट कर गिरे करेंट प्रवाहित बिजली के तार की चपेट में आ गया और वह छटपटाने लगा. इधर उसे ऐसी हालत में देख उसके चाचा चंद्रदेव प्रसाद उसे बचाने के लिए जैसे ही उसके शरीर में सटा तो वह भी करेंट की चपेट में आ गया और दोनों करेंट लगने से झुलस गये. बाद में स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली काट कर दोनों को वहां से निकाला और इलाज के लिए धनरूआ के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इधर, पीएमसीएच में इलाज के दौरान सोमवार की शाम सोनू की मौत हो गयी. उसकी मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया. इधर, करेंट लगने से जख्मी चंद्रदेव प्रसाद की भी हालत नाजुक बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है