गौरीचक में भांजे ने गोली मार कर की मामी की हत्या
फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाना क्षेत्र के लखना गांव में मंगलवार की शाम भांजे ने अपनी मामी के सीने में गोली मार हत्या कर दी और फरार हो गया.
फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाना क्षेत्र के लखना गांव में मंगलवार की शाम भांजे ने अपनी मामी के सीने में गोली मार हत्या कर दी और फरार हो गया. गोली की आवाज सुनकर घर और आसपास के लोगों में अफरातफरी का माहौल हो गया. वहीं घटनास्थल पर ही मामी की मौत हो गयी. हालांकि लोग आनन फानन महिला को अस्पताल ले गये लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गौरीचक थाने को दी. एसीडीपीओ सत्यकाम ने बताया कि हंसी मजाक में गोली मारे जाने की बात सामने आयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस मौके से गोली का एक खोखा बरामद किया है. उन्होंने बताया कि हत्यारे भांजे की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. हत्यारा भांजा नौबतपुर के परसा गांव का रहने वाला है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लखना गांव में भांजा शुभम कुमार ने अपनी मामी खुशबू देवी उर्फ बेबी को मंगलवार को सीने में गोली मार दी. गोली लगते ही खुशबू देवी मौके पर ही गिर कर दम तोड़ दिया. घटना के बाद शुभम कुमार मौके से फरार हो गया. राजमिस्त्री का काम करने वाली खुशबू के पति सुधीर साव ने बताया कि पिछले तीन महीने से शुभम कुमार अपनी नानी घर में ही रह रहा था. मंगलवार को हंसी मजाक में ही उसने अपनी मामी को गोली मार दी. उन्होंने बताया कि शुभम कुमार मूल रूप से नौबतपुर थाना के परसा गांव का निवासी है और अपनी नानी के घर लखना गांव में तीन माह से रह रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है