नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय में आयोजित होगा जयंती समारोह
गुरुवार को शहर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय के बच्चे और उनके अभिभावकों को सुभाषचंद्र बोस की जीवनी से अवगत कराया जायेगा
-विद्यालय के 200 बच्चे और अभिभावकों को किया जायेगा जागरूक
संवाददाता, पटना
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर गुरुवार को शहर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय के बच्चे और उनके अभिभावकों को सुभाषचंद्र बोस की जीवनी से अवगत कराया जायेगा. शहर के गर्दनीबाग और अशोक राजपथ स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय में जयंती समारोह का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर स्कूल के 200 बच्चे प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को जागरूक करेंगे. इसके साथ ही विद्यार्थियों और अभिभावकों को भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में सुभाषचंद्र बोस की भूमिका, उनकी स्कूली शिक्षा और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल होने की कहानियों से अवगत कराते हुए उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा. इस अवसर पर स्कूली बच्चों के लिए जलपान और भोजन की भी व्यवस्था की जायेगी. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शैक्षणिक एक्टिविटी के जरिये भी बच्चों को जागरूक किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है