Bihar News: बिहार के 900 गांवों में बिछेगा सड़कों का जाल, मार्च 2025 तक 1360 KM लंबाई में रोड बनाएगी सरकार

Bihar News: बिहार में मार्च 2025 तक 1360 किलोमीटर लंबाई में ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया जाएगा. जिससे 100 या उससे अधिक आबादी वाली लगभग 900 छूटी हुई बस्तियों को सड़क संपर्क मिलेगा.

By Anand Shekhar | October 10, 2024 6:55 AM

Bihar News: बिहार सरकार ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण में तेजी लाने का फैसला लिया है. इसके लिए मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष) के तहत राज्य के सभी 38 जिलों में मार्च 2025 तक कुल 1360 किमी लंबाई में ग्रामीण सड़कों का निर्माण पूरा करने काक लक्ष्य रखा गया है. ये सभी सड़कें नई हैं और इनके निर्माण से 100 या इससे अधिक की आबादी वाले छूटे हुए करीब 900 बसावटों और गांवों को सड़क संपर्क से जोड़ा जाएगा.

निर्माण एजेंसी को दी गई रखरखाव की जिम्मेदारी

इन ग्रामीण सड़कों के निर्माण के बाद अगले पांच साल तक के लिए उसके बेहतर रखरखाव की जिम्मेदारी भी संबंधित निर्माण एजेंसी को दी गई है. इससे सड़कों की स्थिति बेहतर रहेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात की सुविधा मिलती रहेगी.

2026 तक 8283 किमी लंबाई में होना है सड़क निर्माण

सूत्रों के अनुसार चरणबद्ध तरीके से मार्च 2026 तक मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष) के तहत करीब 8283 किमी लंबाई में सभी 38 जिलों में सड़क निर्माण की योजना है. इससे करीब 7209 टोलों या बसावटों को बेहतर संपर्कता मिल सकेगी. इन टोलों को सड़क संपर्कता देने के लिए अनुमानित लागत करीब 9038.73 करोड़ रुपये है. इससे 100 या इससे अधिक की अबादी के बसावटों को लाभ होगा.

इसे भी पढ़ें: Jamui News : कचहरी से बाजार तक हटाया गया अतिक्रमण

2025 मार्च तक पहले चरण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य

इस 8283 किमी लंबाई में से ही पहले चरण में 1360 किमी लंबाई में ग्रामीण सड़कों का निर्माण मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है. इससे ग्रामीण इलाकों में बेहतर यातायात सुविधा विकसित हो सकेगी. इसका लाभ किसानों को मंडियों तक अनाज पहुंचाने सहित आम लोगों को मिल सकेगा.

इसे भी पढ़ें: कालरात्रि की पूजा करने उमड़ी भक्तों की भीड़

Bihar Trending Video

Next Article

Exit mobile version