जय निषाद से कभी भी विवाद नहीं रहा : मुकेश सहनी

पटना. वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी गुरुवार को वैशाली और मुजफ्फरपुर पहुंचे. जहां राजद प्रत्याशी मुन्ना शुक्ला व मुजफ्फरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषाद के समर्थन में लोगों से वोट मांगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 12:04 AM

पटना. वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी गुरुवार को वैशाली और मुजफ्फरपुर पहुंचे. जहां राजद प्रत्याशी मुन्ना शुक्ला व मुजफ्फरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषाद के समर्थन में लोगों से वोट मांगा. सहनी ने मुजफ्फरपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम सब मिलकर सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेंगे. पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषाद से कभी भी किसी प्रकार के विवाद से इन्कार करते हुए कहा कि ये पहले भाजपा में थे अब कांग्रेस में हैं. उन्होंने कहा कि इन्हें भाजपा इस बार टिकट नहीं दी. सहनी ने कहा कि हमारा संकल्प निषाद आरक्षण है और इसी मिशन को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. हमलोग मजबूती से एनडीए के साथ मुकाबला का रहे है. भाजपा कभी भी नहीं चाहती की गरीब, पिछड़ा आगे बढ़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version