18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना समेत 25 जिलों में नये एडीजे

पटना हाइकोर्ट के महानिबंधक की अनुशंसा के आधार पर जिला न्यायाधीश (प्रवेश बिंदु) के पद पर नवनियुक्त 25 न्यायिक अधिकारियों को जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश के पद पर विभिन्न न्यायालयों में पदस्थापित किया गया है.

ऋचा और नवीन कुमार को पटना का एडीजे बनाया गया

संवाददाता,पटना

पटना हाइकोर्ट के महानिबंधक की अनुशंसा के आधार पर जिला न्यायाधीश (प्रवेश बिंदु) के पद पर नवनियुक्त 25 न्यायिक अधिकारियों को जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश के पद पर विभिन्न न्यायालयों में पदस्थापित किया गया है.सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. इसके अनुसार ऋचा को पटना का एडीजे बनाया गया. अवनीश कुमार को सारण, विवेक कुमार त्रिपाठी को गोपालगंज, दिलीप कुमार सिंह को बेतिया, मनीष कुमार पांडेय को सासाराम,आमोद कुमार को जमुई, मनीषा प्रकाश को समस्तीपुर, राम प्रकाश यादव को सीतामढ़ी ,जटा शंकर मिश्रा को मोतिहारी, मोनिशा सिंह को सीवान, कुमारी मनीषा को मुंगेर,नवीन कुमार को पटना, ऋषि चंदन को खगड़िया, मानस कुमार वत्सल को बक्सर, नगमा तरन्नुम को दानापुर,रमेश रंजन को मोतिहारी, पुष्पांजलि कुमारी को जहानाबाद, अजहर आलम को सीतामढ़ी, सुगंधा प्रसाद को भागलपुर,स्वामी नंदन प्रसाद सिंह को मोतिहारी, गुलनाज फिदौस को पूर्णिया,मो तारिक मुस्तफा को सहरसा, राजन कुमार को लखीसराय,जयप्रकाश चौधरी को बिहारशरीफ और नीतू कुमारी को नवगछिया में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश के पद पर पदस्थापित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें