पटना : नये कृषि बिल पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को राज्य और केंद्र दोनों सरकारों को जमकर घेरा है. राजद प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि नये कृषि बिल के जरिये सरकार किसानों को बरबाद करना चाहती है. वह बाजारी ताकतों के लिए काम कर रही है.
केंद्र सरकार पर सीधा हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में किसान पहले से ही दयनीय अवस्था में हैं. इस कानून के बाद बिहार और देश भर के किसान और बेबस हो जायेंगे. किसान अपने ही जिले में बिचौलिये से नहीं बच पाते हैं, तो वे दूसरे जिलों और राज्यों में बिचौलियों से कैसे बचेंगे. पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. किसानों के लिए पार्टी आर-पार की लड़ाई लड़ेगी.
उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को राजद इस बिल के खिलाफ पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी. उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि जिन किसानों ने उनका पेट भरा, आज उन्हीं के पेट पर प्रहार किया जा रहा है. जय जवान और जय किसान का नारा हमेशा से रहा है, यह हमेशा बुलंद रहेगा.
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राजद कार्यालय से प्रचार रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. तेजस्वी ने कहा कि प्रचार वाहन घूम-घूमकर डबल इंजन की सरकार की किसान विरोधी नीतियों का पर्दाफाश करने का काम करेगा. उन्होंने सरकारी खर्च पर चुनाव प्रचार सामग्री का भी मुद्दा उठाया और कहा ऐसा करनेवाले अपनी हार पहले ही मान चुके हैं. हालांकि, यह अनैतिक कृत्य है.