Patna News: पटना कॉलेज में बनेगा नया ऑडिटोरियम, खर्च होंगे इतने करोड़ रुपये
Patna News: पटना विश्वविद्यालय की ओर से पटना कॉलेज में विद्यार्थियों की सुविधा और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को ध्यान में रखते हुए नया ऑडिटोरियम बनाया जाएगा. इसमें 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
Patna News: पटना विश्वविद्यालय की ओर से पटना कॉलेज में विद्यार्थियों की सुविधा और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को ध्यान में रखते हुए नया ऑडिटोरियम बनाया जाएगा. ऑडिटोरियम निर्माण बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम की ओर से कराया जायेगा. ऑडिटोरियम निर्माण के लिए कॉन्ट्रैक्टर की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इससे पहले यह ऑडिटोरियम नये एकेडमिक ब्लॉक के बगल में तैयार करने की बात कही गयी थी.
लेकिन विश्वविद्यालय कमेटी की ओर से यह निर्णय लिया गया कि अब नया ऑडिटोरियम पटना कॉलेज स्थित भाषा भवन के बगल में तैयार किया जायेगा. नये प्रस्ताव के तहत ऑडिटोरियम की सीटिंग कैपेसिटी भी 500 से बढ़ाकर 850 कर दी गयी है. इसको तैयार करने के लिए फाइनल बजट करीब 20 करोड़ रुपये का होगा. इस ऑडिटोरियम में साउंड प्रूफ वॉल और बेहतर साउंड सिस्टम के साथ ही बड़ी एलइडी स्क्रीन इंस्टॉल की जायेगी.
कलाकारों को मिलेगा बेहतर मंच
विश्वविद्यालय व कॉलेज की ओर से आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कालाकारों को नये ऑडिटोरियम में बेहतर मंच मिलेगा. इसके साथ ही कल्चर एक्टिविटी के लिये ऑडिटोरियम में रिर्हसल की भी सुविधा होगी. इसके साथ ही ऑडिटोरियम में कलाकारों के लिए चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था की जाएगी. नये ऑडिटोरियम ग्राउंड फ्लोर पर होगा इसके अलावा ऑडिटोरियम के छत पर ओपेन टेरेस भी तैयार किया जायेगा. शानदार एयरकंडीशन्ड ऑडिटोरियम में विद्यार्थी एक साथ बैठकर विभिन्न कल्चर प्रोगाम का आनंद ले सकेंगे. ऑडिटोरियम सी शेप में तैयार किया जायेगा.
Also Read: ये हैं बिहार के 7 लजीज व्यंजन, जो उंगलियां चाटने को कर देंगे मजबूर
नये ऑडिटोरियम में बढ़ाई गई सीटिंग कैपेसिटी
वही कुलपति अजय कुमार सिंह ने बताया कि ऑडिटोरियम निर्माण की जिम्मेदारी बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम को दी गयी है. नये ऑडिटोरियम में सीटिंग कैपेसिटी भी बढ़ायी गयी है. यह ऑडिटोरियम एयर कंडीशंड होगा. नये ऑडिटोरियम निर्माण से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम को बेहतर ढंग से आयोजित करने के साथ ही विद्यार्थियों को भी रिहर्सल के लिए बेहतर मंच मिलेगा.