संवाददाता, पटना: भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने नये समाहरणालय भवन का गुरुवार को निरीक्षण कर अधिकारियों को सभी बचे काम जल्द पूरा करने करने का निर्देश दिया. वहां हर बिंदु पर समीक्षा के बाद उन्होंने कहा है कि इस भवन का उद्घाटन बहुत जल्द होगा. उन्होंने समाहरणालय परिसर में लगाये गये ऐतिहासिक पिलर के बारे में संक्षिप्त में जानकारी लिखवाने का भी निर्देश दिया. साथ ही गंगा घाट की ओर जाने वाले रास्ते को भी ठीक कराने के लिए कहा. इस अवसर पर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, भवन निर्माण विभाग के अपर सचिव समेत विभागीय पदाधिकारी और जिला प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित थे. कुमार रवि ने कहा कि उन्नत सिक्युरिटी प्रोटोकॉल पर आधारित अत्याधुनिक तकनीकों से समाहरणालय भवन का कंट्रोल और कमांड रहेगा. नये भवन में आम जनता के लिए उत्कृष्ट सुविधाएं रहेंगी. जिलेवासियों के लिए यह वन स्टॉप सॉल्यूशन का काम करेगा.एक छत के नीचे जिला प्रशासन के सभी कार्यालय स्थित रहेंगे. फिलहाल साफ-सफाई का काम हो रहा है.गौरतलब है कि इसका निर्माण 43,454 वर्गमीटर में किया गया है. समाहरणालय में बेसमेंट और भूतल के अलावा पांच फ्लोर होंगे. केंद्रीय समाहरणालय भवन के अतिरिक्त परिसर में दो और ब्लॉक- एसडीओ और डीडीसी ब्लॉक सहित डिस्ट्रिक्ट बोर्ड ऑफिस व बहुउपयोगी (मल्टी-यूटिलिटी) भवन ब्लॉक रहेगा. एसडीओ और डीडीसी ब्लॉक में बेसमेंट और भूतल के अलावा चार फ्लोर होंगे. सभी विभागों का अलग-अलग प्रवेश रहेगा. इसमें कैंटीन और बैंक की भी सुविधा रहेगी. नया समाहरणालय भवन परिसर में लगभग 205 ओपेन पार्किंग और लगभग 240 बेसमेंट पार्किंग की सुविधा रहेगी. इसमें 200 से 225 की संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगा रहेगा. 200 लोगों के बैठने के लिए एक कॉन्फ्रेंस रूम, 80 लोगों के लिए दूसरा कॉन्फ्रेंस रूम और 40 लोगों के लिए एक अन्य कॉन्फ्रेंस रूम रहेगा. परिसर में चार उद्यान रहेंगे, जिनका कुल हरित क्षेत्र लगभग 3,484 वर्गमीटर होगा. इसमें रेनवाटर हार्वेस्टिंग और सोलर पैनल लगाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है