दीपावली तक नया कलेक्ट्रेट भवन हो जायेगा तैयार, एक छत के नीचे होंगे सभी कार्यालय
Patna News : दीपावली तक नये कलेक्ट्रेट भवन के तैयार हो जाने की संभावना है.
संवाददाता, पटना
दीपावली तक नये कलेक्ट्रेट भवन के तैयार हो जाने की संभावना है. नये भवन के तैयार होने पर जिला प्रशासन के सभी कार्यालय एक ही छत के नीचे आ जायेंगे. अभी अलग-अलग जगहों पर जिला प्रशासन के कार्यालय होने से लोगों को भटकना पड़ता है. सोमवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह नये कलेक्ट्रेट भवन के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की. डीएम ने फ्लोर वाइज व ब्लॉक वाइज, प्रवेश-निकास कंट्रोल, आपातकालीन स्थिति, अन्य सुरक्षात्मक व आपातकालीन व्यवस्था आदि के बारे में पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि काम तेजी से हो रहा है. भवन कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि फिनिशिंग टच दिया जा रहा है. फर्निशिंग, फिटिंग व फर्नीचर का कार्य चल रहा है. 31 अक्तूबर तक निर्माण पूरा हो जायेगा. नये भवन में हर फ्लोर पर साइनेज लगाये जायेंगे. नये कलेक्ट्रेट भवन में बेसमेंट व भूतल के अलावा पांच फ्लोर हैं. मुख्य भवन में 39 विभाग संचालित होंगे. केंद्रीय कलेक्ट्रेट भवन के अतिरिक्त परिसर में दो और ब्लॉक एसडीओ व डीडीसी ब्लॉक, जिला परिषद कार्यालय व बहुउपयोगी भवन ब्लॉक बनाये गये हैं. एसडीओ व डीडीसी ब्लॉक में बेसमेंट व भूतल के अलावा चार फ्लोर होंगे. सभी विभागों का अलग-अलग प्रवेश रहेगा. परिसर में एक केंद्रीय हरित पब्लिक प्लाजा है. अंडरग्राउंड व खुला पार्किंग रहेगा. भूकंपरोधी भवन वीआरवी प्रणाली आधारित केंद्रीकृत एयर कंडीशनर से लैस रहेगा. कैंटीन एवं बैंक की भी सुविधा रहेगी. उन्नत सिक्युरिटी प्रोटोकॉल पर आधारित अत्याधुनिक तकनीकों से कलेक्ट्रेट भवन का कंट्रोल व कमांड रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है