New Corona Case in Bihar: सूबे में कोरोना के 1076 नये मामले, कुल संक्रमित हुए 27455
New Corona Case in Bihar : पटना : बिहार में नये कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में 1076 की वृद्धि हुई है. पिछले दो दिनों में राज्य के 33 जिलों में नये संक्रमित पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 27455 हो गयी है. इधर, कोरोना संक्रमित होनेवालों में 17535 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 10118 लोगों के सैंपल की जांच की गयी. राज्य की रिकवरी रेट 63.87 हो गयी है.
New Corona Case in Bihar : पटना : बिहार में नये कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में 1076 की वृद्धि हुई है. पिछले दो दिनों में राज्य के 33 जिलों में नये संक्रमित पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 27455 हो गयी है. इधर, कोरोना संक्रमित होनेवालों में 17535 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 10118 लोगों के सैंपल की जांच की गयी. राज्य की रिकवरी रेट 63.87 हो गयी है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 18 जुलाई को कुल 33 जिलों में 727 नये संक्रमित पाये गये हैं. इनमें पटना जिला में सर्वाधिक 143, भागलपुर में 64 नये पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके अलावा रोहतास में 56, समस्तीपुर में 51 और भोजपुर में 50 कोरोना संक्रमित मिले हैं.
वहीं, अररिया में तीन, अरवल में चार, औरंगाबाद में 32, बेगूसराय में 10, बक्सर में 24, दरभंगा में 15, पूर्वी चंपारण में एक, गया में 28, गोपालगंज में 10, जहानाबाद में दो, कैमूर में दो, खगड़िया में 12, किशनगंज में 13, लखीसराय में 22, मधेपुरा में नौ, मुंगेर में 10, मुजफ्फरपुर में चार, नालंदा में 18, नवादा में 13, पूर्णिया में 32, सहरसा में पांच, सारण में 31, शेखपुरा में 20, शिवहर में चार, सीतामढ़ी में एक, सीवान में पांच, वैशाली में 19 और पश्चिम चंपारण में 14 नये मामले पाये गये हैं. इसके अलावा नाडिया और हावड़ा के एक-एक सैंपल की जांच पटना में की गयी है.
आंकड़े एक नजर में
कुल संक्रमित – 27455
स्वस्थ्य हुए – 17535
नये संक्रमित – 1076
सक्रिय संक्रमित – 9732
अब तक मौत – 187
जिला- कुल संक्रमित – ठीक हुए – नये मामले
पटना 3894 2137 196
भागलपुर- 1699 1059 98
मुजफ्फरपुर- 1156 868 05
सीवान- 1107 621 05
नालंदा- 1097 472 50
बेगूसराय- 1090 756 14
रोहतास 916 490 56
गया 889 418 63
पश्चिम चंपारण 882 406 14
नवादा 857 641 13
मुंगेर 840 579 14
समस्तीपुर 812 494 67
भोजपुर 753 372 76
सारण 720 444 31
मधुबनी 714 609 01
खगड़िया 690 459 12
पूर्वी चंपारण 642 498 16
गोपालगंज 638 472 10
कटिहार 578 554 01
पूर्णिया 556 425 38
वैशाली 551 397 24
दरभंगा 521 397 27
सुपौल 516 383 23
औरंगाबाद 494 349 33
लखीसराय 486 221 30
जहानाबाद 479 345 24
बक्सर 451 298 24
बांका 385 303 14
सहरसा 369 303 05
जमुई 368 190 00
मधेपुरा 358 265 14
किशनगंज 346 236 13
कैमूर 315 240 02
शेखपुरा 313 186 26
अररिया 281 179 03
अरवल 275 176 18
सीतामढ़ी 250 177 05
शिवहर- 167 116 09
Posted By : Kaushal Kishor