14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जिले में 163 दिन बाद मिले 220 नये कोरोना मरीज, एम्स में 20 वर्षीया युवती की मौत

पटना सहित पूरे बिहार में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पटना जिले में 163 दिन बाद शनिवार को 220 नये मरीज मिले हैं. इससे पहले बीते 28 जनवरी को 221 मरीज मिले थे. इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या भी एक हजार के पार पहुंच गयी है.

पटना. पटना सहित पूरे बिहार में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पटना जिले में 163 दिन बाद शनिवार को 220 नये मरीज मिले हैं. इससे पहले बीते 28 जनवरी को 221 मरीज मिले थे. इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या भी एक हजार के पार पहुंच गयी है. वर्तमान में कुल 1092 मरीज एक्टिव हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि एक दिन के अंदर 19 मरीज भी स्वस्थ हुए हैं.

कुल 7 नये मरीज भर्ती

24 घंटे में शहर के पीएमसीएच, एम्स और आइजीआइएमएस के अलावा दो प्राइवेट अस्पताल मिलाकर कुल 7 नये मरीज भर्ती किये गये हैं. इनमें एक 16 साल का किशोर सहित बाकी युवा व बुजुर्ग शामिल हैं. डॉक्टरों के मुताबिक भर्ती होने वाले सभी मरीज पुराने रोग से ग्रसित हैं. इनमें किसी को लिवर तो कोई किडनी का मरीज है. कोविड होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया.

पटना के इन इलाके से मिले कोरोना के मरीज

पटना के अधिकांश मुहल्लों में कोरोना फैल चुका है. खासकर पॉश इलाके में अधिक मरीज मिल रहे हैं. शनिवार को सबसे अधिक आशियाना नगर, पटेल नगर, कंकड़गाग, अशोक नगर रोड 1, चित्रगुप्त नगर, अनीसाबाद, एसके नगर, खगौल, मजार गली, शेखपुरा, शिवजी नगर, तारकेश्वर पथ, एसकेपुरी, मित्रमंडल कॉलोनी, एनएमसीएच के पीजी हॉस्टल, हड़ताली मोड़, दानापुर कैंट, आदि इलाके में नये संक्रमित मिले हैं.

24 घंटों के दौरान 408 नये कोरोना संक्रमित

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 408 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. पीएमसीएच में 24 घंटे के अंदर एक डॉक्टर, दो स्वास्थ्य कर्मचारी समेत 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. पीएमसीएच के कोविड वार्ड में यहां कुल चार मरीजों को भर्ती किया गया है. इसी प्रकार शहर के पटना एम्स अस्पताल में शुक्रवार को तीन मरीजों को कोविड वार्ड में भर्ती किया गया.

पटना एम्स में 20 वर्षीया युवती की मौत

पटना एम्स में कोरोना के इलाज के दौरान एक 20 वर्षीय युवती का की मौत हो गयी. वहीं 12 लोगों का इलाज अब भी आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है. एम्स कोरोना नोडल ऑफसर डॉक्टर संजीव कुमार के मुताबिक वैशाली की रहने वाली 20 वर्षीय युवती को एक दिन पहले ही पटना एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां दूसरे दिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पटना एम्स में एक मरीज के कोरोना से स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज भी किया गया है.

17,021 लोगों ने लिया तीसरा डोज

पटना में शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन का महाअभियान आयोजित किया गया. इसमें कुल 23,857 लोगों ने वैक्सीन का डोज लिया. सबसे अधिक 17,021 लोगों ने तीसरा डोज लिया . तीसरा डोज लेने वालों में भी अधिकतर युवा हैं. शनिवार को पटना के 97 सेशन साइट पर कोविड वैक्सीनेशन हुआ है. इसमें 3280 लोगों ने पहला और 3556 लोगों ने दूसरा डोज लिया . महाअभियान में वैसे लोगों को भी वैक्सीन लगायी जा रही है जिन्होंने अब तक कोई भी डोज नहीं लिया. जिले में शनिवार तक 8601926 डोज लगाया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें