एकेयू कैपेंस में नये कोर्स के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू
राजधानी के आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय कैपेंस में 2024 सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
संवाददाता, पटना राजधानी के आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय कैपेंस में 2024 सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एकेयू कैपेंस में चल रहे स्कूल ऑफ जर्नलिजम एंड मास कम्युनिकेशन में दो साल एमए इन जर्नलिजम कोर्स, 6 महीने के राइटिंग फॉर मीडिया कोर्स, एक साल का पीजी डिप्लोमा इन डेवलपमेंट कम्युनिकेशन व ऑनलाइन एंड डिजिटल जर्नलिजम, एम-टेक इन नैनो साइंस काेर्स, एमए व एमएससी इन जियोग्राफी, रीवर साइंस मैनेजमेंट व एमए इन इकोनामिक्स कोर्स के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गयी है. नामांकन में इच्छुक छात्र एकेयू की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई तक रखी गयी है. पिछले तीन सालों से कम हुए छात्रों के नामांकन की संख्या काफी कम एकेयू कैपेंस में सेंटर ऑफ एक्सीलेंंस बिल्डिंग में चल रहे काेर्स की शुरुआत साल 2020 में कर दी गयी थी. लेकिन साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण कोर्स की शुरुआत नहीं हो पायी. 2021-23 सत्र में भी हर काेर्स पर सिर्फ आधी सीटों पर ही एडमिशन हो पाया. हालांकि रीवर स्टडीज कोर्स पर तो तीन सालों में अबतक एक एडमिशन भी नहीं हो पाया है. वहीं साल 2022 व 2023 सत्र में भी नामांकन की प्रक्रिया काफी कम रही. सेंटर -कोर्स- सीटों की संख्या- विषय 1. नैनो टेक्नोलोजी- एम टेक इन नैनो टेक्नोलोजी- 20- नैनो साइंस 2. स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन- एमए इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, राइटिंग फॉर मीडिया, पीजी डिप्लोमा इन डेवलपमेंट कम्युनिकेशन व आनलाइन,डिजिटल मीडिया 30,45,30,30- जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन 3. सेंटर फॉर जियोग्राफिकल स्टडीज- एमए व एमएससी इन जियाेग्राफिकल- 50- जियाेग्राफी 4. सेंटर फॉर रीवर स्टडीज- एमएससी इन रीवर स्टडीज- 20- रीवर स्टडीज 5. पाटलिपुत्र स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स- एमए इन इकोनोमिक्स- 20- इकोनोमिक्स 3. सेंटर ऑफ ज्योग्राफिकल स्टडीज-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है