‘प्रगति यात्रा’ का नया डेटशीट जारी, अब इस दिन होगा नीतीश कुमार का मुजफ्फरपुर में कार्यक्रम

Nitish Kumar Pragati Yatra : सीएम पांच जनवरी को मुजफ्फरपुर और छह जनवरी को वैशाली जायेंगे. इसके अलावा बाकी के कार्यक्रम पहले की तरह ही रहेंगे. उसके तारीखों में कोई चेंज नहीं किया गया है.

By Ashish Jha | December 27, 2024 2:10 PM
an image

Nitish Kumar Pragati Yatra : पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्थगित हुए ‘प्रगति यात्रा’ का नया डेटशीट जारी कर दिया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर सात दिनों के राष्ट्रीय शोक के कारण प्रगति यात्रा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री शुक्रवार को मुजफ्फरपुर आनेवाले थे. शनिवार को हाजीपुर में नीतीश कुमार का कार्यक्रम था. अब इस कार्यक्रम को लेकर नया डेट भी जारी कर दिया गया है. सीएम पांच जनवरी को मुजफ्फरपुर और छह जनवरी को वैशाली जायेंगे. इसके अलावा बाकी के कार्यक्रम पहले की तरह ही रहेंगे. उसके तारीखों में कोई चेंज नहीं किया गया है.

बाकि जिलों में पहले तय तारीख को होगी यात्रा

मंत्रिमंडल सचिवालय के तरफ से नई तारीख को लेकर डेट जारी किया गया है. इस लेटर में यह कहा गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रथम चरण अंतर्गत 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर तथा 28 दिसंबर को वैशाली में होने वाले ‘प्रगति यात्रा’ कार्यक्रम को संशोधित करते हुए द्वितीय चरण अंतर्गत निम्नप्रकार निर्धारित किया जाता है. इस पत्र के अनुसार सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा अब जनवरी में होगी. मुजफ्फरपुर का कार्यक्रम अब नए साल में 5 जनवरी को किया जाएगा. इसके अलावा वैशाली का कार्यक्रम भी अब 6 जनवरी को किया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार बाकि जिलों में पहले की तरह की यात्रा करेंगे.

23 दिसम्बर को बेतिया से शुरू हुई है यात्रा

नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का पहला चरण 23 दिसम्बर को पश्चिम चंपारण के बेतिया से शुरू हुआ था. यह चरण 28 दिसम्बर तक चलने वाला था. इस दौरान सीएम 27 दिसम्बर शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के मुशहरी प्रखंड के नरौली पंचायत में विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेने आने वाले थे. इसको लेकर मुजफ्फरपुर में पूरी तैयारी कर ली गयी थी, लेकिन अंत समय में मुख्यालय से जानकारी दी गयी कि सीएम की प्रगति यात्रा स्थगित कर दी गयी है. कैबिनेट विभाग के आदेश पर सभी विभागों की ओर से आयोजित होने वाले मनोरंजन के कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गयी है.

Also Read: मुजफ्फरपुर अब बनेगा स्मार्ट सिटी, एक क्लिक से दूर होगी मोहल्ले की गंदगी

Exit mobile version