आरा से दिल्ली जाने वाले रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस का भी स्टेशन पर होगा ठहराव

राजेंद्रनगर टर्मिनल-नयी दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का तीन फरवरी से आरा स्टेशन पर ठहराव किया जायेगा. हालांकि, यह अभी प्रायोगिक तौर पर अगले छह माह के लिए ठहराव दिया जा रहा है. अगर यह प्रयोग सफल रहा तो इसे नियमित कर दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2023 2:57 AM

पटना के राजेंद्रनगर टर्मिनल से दिल्ली के लिए चलने वाली ट्रेन संपूर्णक्रांति से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. यात्रियों की मांग व सुविधा को देखते हुए तीन फरवरी से गाड़ी संख्या 12393/12394 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नयी दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का आरा स्टेशन पर ठहराव किया जायेगा. हालांकि, यह अभी प्रायोगिक तौर पर अगले छह माह के लिए ठहराव दिया जा रहा है. अगर यह प्रयोग सफल रहा तो इसे नियमित कर दिया जायेगा. पूमरे के मुख्य जनंसपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस तीन फरवरी से 20.18 बजे आरा स्टेशन पहुंचेगी और यहां से 20.20 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी.

श्रमजीवी एक्स्प्रेस के ठहराव का समय भी बढ़ाया गया

वहीं संपूर्ण क्रांति से पहले आरा स्टेशन पर श्रमजीवी एक्स्प्रेस सहित आठ ट्रेनों के ठहराव की अवधि को बढ़ा दिया गया था. 25 जनवरी को किए गए इस बदलाव में ट्रेनों के ठहराव का समय 2 मिनट से बढ़ाकर पांच मिनट कर दिया गया था.

आरा स्टेशन पर रुकने वाली इन ट्रेनों के ठहराव को बढ़ाया गया

  • 12391 राजगीर – नयी दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस 11.23 बजे पहुंच कर अब 11.25 की जगह अब 11.28 बजे प्रस्थान करेगी.

  • 12392 नयी दिल्ली – राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस 06.03 बजे पहुंच कर अब 06.05 की जगह 06.08 बजे खुलेगी.

  • 12142 पाटलीपुत्र – लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 11.51 बजे पहुंच कर अब 11.53 की जगह 11.56 बजे प्रस्थान करेगी.

  • 12141 लोकमान्य तिलक – पाटलीपुत्र एक्सप्रेस 02.22 बजे पहुंच कर अब 02,25 की जगह 02.27 बजे प्रस्थान करेगी.

  • 20801 इसलामपुर – नयी दिल्ली मगध एक्सप्रेस 18.24 बजे पहुंचकर अब 18.26 की जगह 18.29 बजे खुलेगी.

  • 20802 नयी दिल्ली – इसलामपुर मगध एक्सप्रेस 11.29 बजे पहुंचकर अब 11.31 की जगह 11.34 बजे प्रस्थान करेगी.

  • 12296 दानापुर – एसएमभी बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस 20.42 बजे पहुंचकर अब 20.45 की जगह 20.47 बजे प्रस्थान करेगी.

  • 12295 एसएमभी बेंगलुरु – दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस 06.24 बजे पहुंच कर अब 06.26 की जगह 06.29 बजे खुलेगी.

Next Article

Exit mobile version