अपनी पुलिसिंग में छह मूल मंत्र लागू करें पदाधिकारी-कर्मी : आलोक राज

अपनी पुलिसिंग में छह मूल मंत्र लागू करें पदाधिकारी-कर्मी : आलोक राज

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 1:23 AM

नये डीजीपी आलोक राज ने लिया पदभार संवाददाता, पटना. बिहार पुलिस के नये डीजीपी आलोक राज ने शुक्रवार की देर शाम सरदार पटेल भवन स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया. निवर्तमान डीजीपी आरएस भट्टी ने उनको जिम्मेदारी सौंपी. पदभार संभालते ही आलोक राज ने सभी मातहत पुलिस पदाधिकारी-कर्मियों को अपनी पुलिसिंग में छह ”””””””” स ”””””””” मूल मंत्र लागू करने का संदेश दिया है. पत्रकारों से बातचीत में नये डीजीपी ने सबसे पहले राज्य सरकार का आभार जताया और कहा कि बिहार पुलिस मुख्यालय और डीजीपी का कार्यालय कक्ष पूरे बिहारवासियों के लिए खुला है. बिहार के लोग अपनी किसी भी वैधानिक समस्या के लिए मेरे और हमारे पदाधिकारियों के पास आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि उनका फोकस प्रिवेंशन एंड डिटेक्शन ऑफ क्राइम पर रहेगा. निरोधात्मक पुलिसिंग, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई और स्पीडी ट्रायल कर अपराधियों को सजा दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि वे भयमुक्त समाज को लेकर पुलिस को सहयोग करें. मातहत पुलिस पदाधिकारी-कर्मियों को डीजीपी के छह ”””””””” स ”””””””” मंत्र :समय : घटना का रिस्पांस टाइम जितना कम होगा, पुलिसिंग उतनी अच्छी होगी. सार्थक : आप जो भी कार्रवाई करें, वो सार्थक हो और दिखे. उससे अपराधियों में खौफ बने. संवेदनशील : अपेक्षा होगी कि पुलिस पदाधिकारी और कर्मी पीड़ितों के प्रति संवेदनशील बनें. उनकी संवेदनशीलता दिखनी चाहिए. शक्ति : शक्त नहीं होंगे तो अपराधी हम पर भारी पड़ेंगे. अपनी कार्रवाई में शक्ति लाइए अर्थात अपने को इतना मजबूत करें कि अपराधी हमसे खौफ खाएं. सत्यनिष्ठता : सत्यनिष्ठ नहीं होंगे तो समाज और जनता की अपेक्षा पर खरे नहीं उतर सकेंगे. स्पीडी ट्रायल : कांडों में समय पर अनुसंधान पूरा कर आरोप पत्र समर्पित करें. साथ ही स्पीडी ट्रायल करा कर जल्द से जल्द अपराधियों को सजा दिलाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version