संवाददाता,पटना : नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर सोमवार को पाटलिपुत्र कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्रों से पानी की निकासी के लिए सोमवार को गोसाई टोला संप हाउस का निरीक्षण किया. मौके पर नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर व बुडको के एमडी योगेश कुमार सागर भी थे. निरीक्षण के क्रम में प्रधान सचिव आनंद किशोर ने कहा कि गंगा नदी के निकट होने के कारण पुराने डीपीएस के स्थान पर अधिक क्षमता के डीपीएस का निर्माण किया जायेगा.इससे भविष्य में जलजमाव नहीं होगा. फिलहाल स्लुइस गेट बंद कर पानी को पाइप के माध्यम से गंगा नदी में डालने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बुडको के एमडी को पाटलिपुत्रा, नेहरू नगर व गोसाई टोला से उच्च क्षमता के दो अतिरिक्त ट्रॉली माउंटेड पंप लगाने का निर्देश दिया़ नगर आयुक्त को नोट्रेडम एकेडमी स्कूल के पास दो अतिरिक्त पंप लगा कर पानी निकालने की व्यवस्था करने के लिए कहा गया. गोसाई टोला में स्टैंड बाई पंप की भी उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी.
65 पंपों से जमे पानी की निकासी की गयी
शहर में बारिश का जमा पानी निकलने का काम सोमवार की देर रात तक होता रहा. इसके लिए 10, 22 और 83 एचपी के 65 पंपों को लगाया गया. डीजल पंप के साथ इलेक्ट्रिक पंप लगाये गये. नूतन राजधानी अंचल में 25 पंपों को लगाया गया. इनमें पांच पंपों से गांधी मैदान में जमा पानी निकाला गया. पाटलिपुत्र कॉलोनी व आसपास के क्षेत्रों से पानी की निकासी के लिए पांच पंप लगाये गये. बांकीपुर अंचल में 20 पंपों से पानी निकालने की व्यवस्था की गयी.कंकड़बाग में दादी जी स्वीट्स के आसपास जलजमाव दूर करने के लिए तीन पंप लगाये गये. अजीमाबाद अंचल में नौ व पटना सिटी अंचल में छह पंपों का इस्तेमाल किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है