पटना से चंडीगढ़, जयपुर और गुवाहाटी के लिए उड़ेंगी नयी फ्लाइटें, 31 दिसंबर तक के लिए जारी हुआ नया शेड्यूल
डीजीसीए से अनुमति मिलने के बाद पटना एयरपाेर्ट प्रशासन ने 37 जोड़ी विमानों का नया शेड्यूल जारी किया है. जो की 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा. इससे पहले पटना से 52 जोड़ी विमानों का ऑपरेशन हो रहा था.
पटना से चंडीगढ़ के लिए इंडिगो की एक नयी फ्लाइट सेवा शुरू हो गई है, इंडिगो एयरलाइंस ने जयपुर- पटना- गुवाहाटी के बीच एक नयी उड़ान शुरू की है. तो वहीं स्पाइसजेट ने पटना से अमृतसर व सूरत के लिए और इंडिगो ने पटना से भुवनेश्वर के लिए फिलहाल फ्लाइट बंद कर दी है. डीजीसीए से अनुमति मिलने के बाद पटना एयरपाेर्ट प्रशासन ने 37 जोड़ी विमानों का नया शेड्यूल जारी किया है. जो की 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा. इससे पहले पटना से 52 जोड़ी विमानों का ऑपरेशन हो रहा था. दिल्ली- पटना- दिल्ली सेक्टर के बीच सबसे अधिक 15 जोड़ी फ्लाइट हैं.
दोपहर 1:20 बजे लैंड करेगी चंडीगढ़ वाली फ्लाइट
इंडिगो की फ्लाइट 6 इ 6394 चंडीगढ़ से रवाना हो कर दाेपहर 1:20 बजे पटना में लैंड करेगी और 1:50 बजे टेक ऑफ करेगी. वहीं इंडिगो ने 6 इ 673 जयपुर-पटना- गुवाहाटी के बीच नया विमान शुरू किया है. यह फ्लाइट जयपुर से रवाना हो कर 12 बजे पटना आयेगी और 12:30 बजे गुवाहाटी के लिए रवाना होगी. पटना से जयपुर जाने के लिए कोई भी सीधी फ्लाइट उपलब्ध नहीं है.
पटना दिल्ली के बीच सबसे अधिक 15 जोड़ी विमान
पटना एयरपाेर्ट प्रशासन द्वारा जारी किए गए नये शेड्यूल में दिल्ली-पटना- दिल्ली सेक्टर के बीच 15 जोड़ी विमान उड़ान भरेंगी. पटना से पहली फ्लाइट इंडिगाे की सुबह 9:05 बजे है, जबकि आखिरी फ्लाइट रात 9:30 बजे है. 31 दिसंबर तक पटना एयरपाेर्ट पर विमानाें का ऑपरेशन सुबह 8:30 से शुरू होगा और रात 9:30 बजे तक होगा.
Also Read: BCECE : मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए मॉपअप राउंड का फ्रेश रजिस्ट्रेशन आज से, जानें कब होगा नामांकन
सबसे अधिक 21 जोड़ी इंडिगो की फ्लाइट
पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 37 जोड़ी फ्लाइटों में सबसे अधिक इंडिगाे की 21 जोड़ी है, जबकि स्पाइसजेट की 6 जोड़ी, गो एयर की 4, एयर इंडिया की 3 जोड़ी, विस्तारा की दो जोड़ी और फ्लाइ बिग की एक जोड़ी फ्लाइट है.