New Four Lane: बिहार को एक और फोरलेन की सौगात, पटना को जल्द मिलेगी जाम से मुक्ति

New Four Lane: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक और फोरलेन की सौगात मिली है. इस फोरलेन के बन जाने से राजधानी पटना और आसपास के जिलों के लोगों को काफी फायदा होने वाला है. शहर के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 11, 2025 1:53 PM
an image

New Four Lane: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है. तमाम पार्टियां अपने-अपने हिस्सी की तैयारी में जुट गई हैं. चुनाव से पहले बिहार को एक और फोरलेन सड़क की सौागत मिली है. यह फोरलेन सड़क राजधानी पटना में स्थित एम्स से दीघा तक बनाया जाना है. इस योजना पर काम तेज हो गया है. आज यानी सोमवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और बीएसआरडीसी के एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने स्थल का निरीक्षण किया और इस परियोजना की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया. इस फोरलेन सड़क के निर्माण से शहर के लाखों लोगों को सुविधाएं मिलेगी. 

बेली रोड के चौड़ीकरण पर भी हुई अधिकारियों के साथ बैठक

इसके अलावा, दोनों अधिकारियों ने पथ निर्माण विभाग और बीएसआरडीसी के इंजीनियरों के साथ सगुना मोड़ से रूपसपुर तक बेली रोड के चौड़ीकरण को लेकर भी चर्चा की. दोनों सड़कों के चौड़ीकरण के बाद इस क्षेत्र और आसपास के जिलों के रहने वाले लाखों लोगों को जाम मुक्त और सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी. पटना को जाम से निजात दिलाने की दिशा में यह बड़ा कदम उठाया जा रहा है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मल्टी-मॉडल हब और सबवे का भी निरीक्षण

साथ ही डीएम ने नगर आयुक्त, ट्रैफिक एसपी और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन मल्टी-मॉडल हब और सबवे का भी निरीक्षण किया. इस प्रोजेक्ट के तैयार होने के बाद राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में कई अहम सुधार होने की संभावनाएं हैं. बता दें, आए दिन पटना में भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे लोग काफी परेशान होते हैं. जाम की वजह से लोगों को घंटों सड़क पर फंसे रहना पड़ता है.

ALSO READ: Bihar News: बिहार सरकार के 300 आवास पर अवैध कब्जा, 5 दिनों में खाली करने का नोटिस जारी

Exit mobile version