इंडियन ऑयल के ग्राहक देश के किसी भी कोने से एक ही नंबर पर कॉल कर एलपीजी सिलिंडर की बुकिंग करा सकेंगे. इंडियन ऑयल कारपोरेशन के महाप्रबंधक (एलपीजी सेल्स) सर्वेश कुमार ने बताया कि यह प्रावधान एक नवंबर से लागू हो जायेगा.
आइओसी के उपभोक्ताओं को रिफिल बुकिंग के लिए अब 7718955555 नंबर पर कॉल करना होगा. यह नंबर 24 घंटे और सातों दिन काम करेगा.
फिलहाल एलपीजी सिलिंडर बुकिंग के लिए हर राज्य का अलग-अलग नंबर है. मिली जानकारी के अनुसार भारत गैस और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की रिफिल बुकिंग के लिए नंबर में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
Also Read: बैंकों में अब पैसे निकासी व जमा करने पर भी लगेगा चार्ज, सीनियर सिटीजन व बैंक कर्मियों को भी राहत नहीं, जानें नए नियम
उल्लेखनीय है कि तीनों गैस कंपनियों की एक नबंर से गैस सिलिंडर की होम डिलिवरी की प्रक्रिया बदल जायेगी. इसके लिए वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) अनिवार्य हो जायेगा. इस सिस्टम को डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड (डीएसी) का नाम दिया गया है.
एलपीजी सिलिंडर बुक करने वाले उपभोक्ताओं को घर पर सिलेंडर की डिलीवरी लेने से पहले वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) बताना अनिवार्य होगा.
Posted by: Thakur Shaktilochan