भागलपुर में बनेगा नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट : सीएम
प्रगति यात्रा के तहत भागलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 विकास योजनाओं की घोषणाएं की.
संवाददाता, भागलपुर / पटना
प्रगति यात्रा के तहत भागलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 विकास योजनाओं की घोषणाएं की. साथ ही 1234.25 करोड़ लागत की 141 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. सीएम ने कहा कि भागलपुर जिले में सभी तरह के काम करा दिये हैं. कुछ नये काम और कराये जायेंगे. यहां नये ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का निर्माण किया जायेगा. इससे औद्योगिक विकास और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. वर्तमान हवाई अड्डे पर छोटे विमानों के संचालन को लेकर उड़ान योजना में इसे सम्मिलित करने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया जायेगा. इससे पहले भागलपुर पहुंचने के क्रम में सुलतानगंज व गोरडीह स्थित प्रस्तावित हवाई अड्डा के चिह्नित स्थलों का हवाई सर्वेक्षण किया. मुख्यमंत्री ने योजनाओं का जायजा लेने के बाद समीक्षा बैठक भी की. मौके पर िडप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी आदि मौजूद रहे.
इन योजनाओं की घोषणा की
1.भागलपुर में नये अंतरराज्यीय बस अड्डे का निर्माण किया जायेगा.
2.नवगछिया अनुमंडल में स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स का निर्माण होगा.
3.जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलज व अस्पताल में कैंसर के इलाज के लिए सुपर स्पेशियलिटी विभाग की सुविधा विकसित की जायेगी.
4.सुलतानगंज में जहाज घाट के निकट रेलवे की 17 एकड़ भूमि को केंद्र सरकार से लेने का अनुरोध किया जायेगा, जिसे बाद में पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा.
5. गोराडीह प्रखंड में उपलब्ध सरकारी भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र का विकास होगा. इससे उद्योग को बढ़ावा मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है