सूबे में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए नया पॉलिसी ड्राफ्ट तैयार
ट्रैफिक एडीजी ने मुख्य सचिव और डीजीपी को सौंपा पॉलिसी ड्राफ्ट
ट्रैफिक एडीजी ने मुख्य सचिव और डीजीपी को सौंपा पॉलिसी ड्राफ्ट संवाददाता, पटना सूबे की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर राज्य सरकार का नया पॉलिसी ड्राफ्ट तैयार हो गया है. इस पॉलिसी ड्राफ्ट में राज्य के बड़े शहरों में व्यवस्थित ट्रैफिक को लेकर कई बिंदुओं पर सुधार व नये प्रयोगों की अनुशंसा की गयी है. बिहार पुलिस की ट्रैफिक इकाई द्वारा विशेषज्ञ एजेंसी के सहयोग से तैयार कराये गये इस पॉलिसी ड्राफ्ट को चरणवार लागू किया जायेगा. इसको लेकर विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद की अध्यक्षता में कमेटी गठित गयी है. कमेटी में परिवहन, बिहार पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य, पथ निर्माण आदि विभागों के पदाधिकारी शामिल हैं. विभिन्न विभागों के स्टेकहोल्डर्स का प्रशिक्षण शुरू : नयी ड्राफ्ट ट्रैफिक पॉलिसी को लागू किये जाने के मद्देनजर स्टेकहोल्डर्स यानी पुलिस, परिवहन और पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों का प्रशिक्षण भी शुरू हो गया है. यातायात प्रबंधन के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था आइआरटीइ (इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रैफिक एजुकेशन), फरीदाबाद के विशेषज्ञों ने तीन से पांच अक्तूबर तक राजधानी पटना के हार्डिंग रोड स्थित एपेक्स ट्रेनिंग सेंटर में इन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया. आइआरटीइ, फरीदाबाद ने पांच बड़े शहरों का ट्रैफिक ऑडिट कर ड्राफ्ट पॉलिसी की तैयार : ट्रैफिक पॉलिसी का ड्राफ्ट आइआरटीइ फरीदाबाद ने बिहार के पांच बड़े शहर पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर और बिहारशरीफ में ट्रैफिक व्यवस्था का अध्ययन करने के बाद तैयार किया है. इसको लेकर बिहार पुलिस ने संस्था के साथ एमओयू किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Patna Hindi News : यहां पटना से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर