Train News: न्यू ईयर पर है ट्रेन से सफर का प्लान, जानें से पहले पढ़े रेलवे से जुड़े ये बड़े अपडेट

Indian Railways : रेलवे ने उन सभी ट्रेनों को पुराने नंबर पर चलाने का निर्णय लिया है. यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों की पहचान को सरल बनाने के लिए ये बदलाव किये जा रहे हैं.

By RajeshKumar Ojha | December 28, 2024 10:05 PM

रोहित कुमार सिंह, गया

New Railway Rules 2025: एक जनवरी से गया से खुलने व गुजरनेवाली कई ट्रेनों का परिचालन नये नंबर से होगा. बताया जाता है कि गया से पटना, डेहरी, रामपुर हाट, जमालपुर व डीडीयू जानेवाली 23 पैसेंजर ट्रेनों के नंबरों के आगे जीरो लगा दिया गया था. लेकिन, एक जनवरी से वापस नियमित नंबरों से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. इसके लिए पूछताछ कार्यालय, टिकटघर, वेडिंग मशीन व रिजर्वेशन काउंटर पर लगे सिस्टम को भी अपडेट किया जा रहा है.

अपडेट होने के बाद पुराना नंबर हटकर नया नंबर आना शुरू हो जायेगा. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि एक जनवरी से 23 यात्री ट्रेनों और मेमू के नंबर में बदलाव होगा. इसके तहत वे सभी ट्रेनें जो पीएसपीसी नंबर यानी “0” से शुरू होने वाले नंबर के साथ चल रही हैं, उनके नंबर बदले जा रहे है.

इन सभी ट्रेनों का नंबर एक बार फिर वैसे ही नियमित ट्रेनों के नंबर की तरह होगा. जैसा कोविड अवधि में पहले चल रहा था. बताया गया है कि यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों की पहचान को सरल बनाने के लिए ये बदलाव किये जा रहे हैं.

एक जनवरी से इन ट्रेनों के नंबर में होगा बदलाव

03385/03386अब53631/53632 झाझा-गया पैसेंजर
03389/03390अब53633/53634किऊल-गया पैसेंजर
03393/03394 अब53635/53636किऊल-गया पैसेंजर
03613/03614अब53213/53214पटना-गया पैसेंजर
03615/03616अब53615/53616जमालपुर-गया पैसेंजर
03627/03628अब 53627/53630किऊल-गया पैसेंजर
03211/03212अब63255/63246पटना-गया पैसेंजर
03263/03264अब63259/63244पटना-गया पैसेंजर
03269/03270अब63253/63250पटना-गया पैसेंजर
03275/03276 अब63247/63252पटना-गया पैसेंजर
03335/03336अब63241/63242पटना-गया पैसेंजर
03337/03338अब63243/63248पटना-गया पैसेंजर
03340/03373 अब63254/63249गया-पटना पैसेंजर
03354/03353 अब63245/63258गया-पटना पैसेंजर
03355/03356अब63355/63356गया-किऊल पैसेंजर
03365/03374अब63251/63256 पटना-गया पैसेंजर
03381/03382अब 63289/63290गया-डेहर ऑन-सोन पैसेंजर
03383/03384अब63295/63296गया-डीडीयू पैसेंजर
03625/03626अब63367/63368बख्तियापुर-गया पैसेंजर
03691/03692अब63291/63292 गया-डेहर-ऑनसोन पैसेंजर

Next Article

Exit mobile version