बिहार : आज से बंटेंगे नये राशन कार्ड, घर-घर पहुंचायेगा प्रशासन
पटना जिले के अनुमंडलों में नये राशन कार्ड का वितरण शुक्रवार से शुरू कर दिया जायेगा. फिलहाल प्रथम चरण में पटना सदर में 3242 राशन कार्ड ही बांटा जायेगा, क्योंकि खाद्य व आपूर्ति विभाग से फिलहाल इतना ही राशन कार्ड बन कर आया है.
पटना : पटना जिले के अनुमंडलों में नये राशन कार्ड का वितरण शुक्रवार से शुरू कर दिया जायेगा. फिलहाल प्रथम चरण में पटना सदर में 3242 राशन कार्ड ही बांटा जायेगा, क्योंकि खाद्य व आपूर्ति विभाग से फिलहाल इतना ही राशन कार्ड बन कर आया है. अन्य राशन कार्ड की प्रक्रिया जारी है. खास बात यह है कि राशन कार्ड को लोगों के घर पर पहुंचाया जायेगा. सरकारी विभाग के कर्मी ही उन तमाम राशन कार्ड का वितरण करेंगे. इस मामले में जिलाधिकारी कुमार रवि ने स्पष्ट कर दिया है कि राशन कार्ड वितरण करने में किसी भी जन प्रतिनिधि की मदद नहीं ली जाये.
पटना सदर अनुमंडल में बने हैं 44 हजार नये राशन कार्ड : पटना सदर अनुमंडल में 44 हजार नये राशन कार्ड बने हैं. हालांकि विभाग से बाकी बचा हुआ राशन कार्ड फिलहाल जिला प्रशासन के पास नहीं पहुंचा है. इनके पहुंचते ही उसे भी बांट दिया जायेगा. विदित हो कि विकास मित्र व अन्य कर्मियों के माध्यम से घर-घर वैसे गरीबों की पहचान की गयी थी, जिन्हें राशन कार्ड की सख्त आवश्यकता है. राशन कार्ड के लिए दिये गये नामों का सत्यापन किया गया और फिर उसे बनाने की प्रक्रिया की गयी. पटना सदर एसडीओ तनय सुल्तानिया ने बताया कि बने हुए 3242 राशन कार्ड को कल से बांटना शुरू कर दिया जायेगा. बाकी बचे हुए राशन कार्ड भी जल्द बन कर विभाग से आ जायेंगे और उनका भी वितरण होगा. बने हुए नये कार्ड पर जुलाई से ही राशन मिल सकता है, क्योंकि जून माह का खाद्यान्न पटना जिले के सभी पीडीएस दुकानों में पहुंच चुका है.
पीडीएस दुकानों में मिलने लगा है अनाज
पटना जिले में पीडीएस दुकानों के बायोमीटरिक मशीन को विभाग द्वारा खोल दिया गया है. इसके साथ ही लोगों के बीच जून के अनाज का वितरण शुरू हो चुका है. लोगों को नियमित अनाज के साथ ही मुफ्त में दिया जाने वाला पांच किलो चावल भी दिया जा रहा है. हालांकि कई दुकानों में मुफ्त में दिया जाने वाला दाल नहीं पहुंचा है. काफी देर से बायोमीटरिक मशीन को खोले जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इधर, वार्ड संख्या 28 के पार्षद व पूर्व उपमहापौर विनय कुमार पप्पू ने गरीब राशन कार्ड धारियों को जून का राशन नहीं मिलने की शिकायत पटना सदर एसडीओ से की है. पार्षद ने 318 राशन कार्डधारियों की सूची भेजी है, जिन्हें जून का राशन नहीं मिला है. एसडीओ को दिए पत्र में कहा है कि राशन कार्डधारियों द्वारा बैंक का अकाउंट, आधार कार्ड राशन दुकान में जमा कराया गया है. मई तक उनको राशन मिला है. लेकिन जून में राशन नहीं दिया जा रहा है.