पुरानी सड़क तोड़े बिना किया जा रहा नयी का निर्माण

पुरानी सड़क को तोड़कर हटाये बिना शाहगंज (वार्ड नंबर-50) पटना सिटी की प्रोफेसर कॉलोनी में 200 मीटर नयी सड़क का निर्माण किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 12:56 AM

संवाददाता, पटना पुरानी सड़क को तोड़कर हटाये बिना शाहगंज (वार्ड नंबर-50) पटना सिटी की प्रोफेसर कॉलोनी में 200 मीटर नयी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इससे सड़क की ऊंचाई और भी बढ़ जायेगी और कई जगहों पर यह घरों के लेवल से भी ऊपर हो जायेगा. लेवल ऊंचा होने से सड़क का पानी घरों में घुसने की आशंका बन रही है. इससे परेशान स्थानीय निवासी प्रभात कुमार ने शिकायत की है और इसे पटना हाइकोर्ट के आदेश का उल्लंघन भी कहा है. अपने शिकायती आवेदन में उन्होंने कहा है कि वे एक अप्रवासी भारतीय हैं, जो 20 साल भारत से बाहर रहते के बाद अभी कुछ महीने पहले अपने निवास स्थान पर आये हैं. उनके निवास स्थान के पास 200 मीटर सड़क का पुनर्निर्माण पटना साहिब सांसद निधि से बीते एक जुलाई 2024 से शुरू हुआ है और दो दिनाें में पूरा हो जायेगा. इसमें पहले से की गयी पांच-छह इंच मोटी ढलाई को बिना तोड़ कर हटाये उसी के ऊपर फिर से सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इससे सड़क वहां के स्थानीय आवास के पीलिंथ के बराबर और कहीं-कहीं ऊपर हो रहा है. परिणामतः बरसात का पानी लोगों के घर में घुसने की पूरी आशंका है. ऐसे मामलों में पटना उच्च न्यायालय ने स्पष्ट आदेश दिया था कि अगर किसी भी सड़क का पुनर्निर्माण किया जायेगा तो उस सड़क की मोटाई या ऊंचाई हर हाल में पुरानी सड़क की मोटाई या ऊंचाई के बराबर ही रखी जायेगी. ऐसे में पुरानी सड़क की ढलाई को हटाकर ही पुनर्निर्माण करना होगा. लिहाजा उन्होंने डीएम से रोक का निवेदन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version