नये साल में बिहार के इन जिलों को मिलेगा करीब 597 करोड़ रुपये की लागत से बने दो सड़क, झारखंड आना-जाना होगा आसान

राज्य के पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को कहा है कि नये साल में करीब 597 करोड़ रुपये की लागत से अंग क्षेत्र को दो सड़कों का उपहार मिलेगा. भागलपुर और बांका जिले के अंतर्गत बन रही इन सड़कों से बड़ी आबादी को फायदा होगा. दोनों सड़कों के बनने से झारखंड के दुमका, देवघर और गोड्डा से सड़क कनेक्टिविटी और भी मजबूत होगी. साथ ही व्यावसायिक गतिविधियों में भी तेजी आयेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2020 1:52 PM

राज्य के पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को कहा है कि नये साल में करीब 597 करोड़ रुपये की लागत से अंग क्षेत्र को दो सड़कों का उपहार मिलेगा. भागलपुर और बांका जिले के अंतर्गत बन रही इन सड़कों से बड़ी आबादी को फायदा होगा. दोनों सड़कों के बनने से झारखंड के दुमका, देवघर और गोड्डा से सड़क कनेक्टिविटी और भी मजबूत होगी. साथ ही व्यावसायिक गतिविधियों में भी तेजी आयेगी.

मंत्री ने बताया कि 220.71 करोड़ रुपये की लागत से एसएच-85 के अकबरनगर-अमरपुर के बीच करीब 29 किलोमीटर की लंबाई में सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. इसे जून के पहले सप्ताह तक पूरा कर लेने का लक्ष्य है. इस योजना के अंतर्गत अमरपुर में बाइपास रोड का निर्माण भी किया जाना है. इस पर विचार-विमर्श के बाद आवश्यक निर्णय लिया जा सकेगा.

उन्होंने बताया कि एसएच-84 के करीब 43.35 किलोमीटर लंबाई में घोघा-पंजवारा सड़क की मरम्मत 376.85 करोड़ रुपये की लागत से हो रही है. इसमें एक आरओबी बनाने के लिए भू-अर्जन का काम अंतिम चरण में है. आरओबी को छोड़कर सड़क के सभी काम अप्रैल, 2021 के दूसरे सप्ताह तक पूरा कर लिये जायेंगे.

Also Read: New Year 2021: बिहार के भागलपुर जिला में हैं कई पिकनिक स्पॉट, जानें नए साल में किन जगहों पर आप मना सकते हैं जश्न

मंत्री मंगल पांडेय ने बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट काॅरपोरेशन लिमिटेड की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में दोनों योजनाओं को निर्धारित समय -सीमा के भीतर पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version