Loading election data...

बिहार में 10 आइएएस और बिहार प्रशासनिक सेवा के 39 पदाधिकारी बने एसडीओ, पटना सदर व सिटी समेत इन जिलों में हुई तैनाती…

पटना: राज्य सरकार ने व्यावसायिक प्रशिक्षण पूरा करने वाले 2018 बैच के 10 आइएएस अधिकारियों और बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के 39 पदाधिकारियों को एसडीओ बनाया है. जिन आइएएस को नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उनमें वैभव श्रीवास्तव को आरा सदर एसडीओ, शेखर आनंद को बगहा का एसडीओ , निखिल धनराज निप्पणीकार को जहानाबाद का एसडीओ, नितिन कुमार को सिंह पटना सदर एसडीओ, अम्रिषा बैंस को मोहनिया (कैमूर) का एसडीओ, अभिषेक रंजन को मधुबनी सदर एसडीओ, आशुतोष द्विवेदी को मनिहारी (कटिहार) का एसडीओ, विनोद दूहन को दानापुर (पटना) का एसडीओ, साहिला को नरकटियागंज का एसडीओ और प्रतिभा रानी को जमुई का एसडीओ बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2020 6:29 AM

पटना: राज्य सरकार ने व्यावसायिक प्रशिक्षण पूरा करने वाले 2018 बैच के 10 आइएएस अधिकारियों और बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के 39 पदाधिकारियों को एसडीओ बनाया है. जिन आइएएस को नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उनमें वैभव श्रीवास्तव को आरा सदर एसडीओ, शेखर आनंद को बगहा का एसडीओ , निखिल धनराज निप्पणीकार को जहानाबाद का एसडीओ, नितिन कुमार को सिंह पटना सदर एसडीओ, अम्रिषा बैंस को मोहनिया (कैमूर) का एसडीओ, अभिषेक रंजन को मधुबनी सदर एसडीओ, आशुतोष द्विवेदी को मनिहारी (कटिहार) का एसडीओ, विनोद दूहन को दानापुर (पटना) का एसडीओ, साहिला को नरकटियागंज का एसडीओ और प्रतिभा रानी को जमुई का एसडीओ बनाया गया है.

इसके अलावा कई एसडीओ समेत बिप्रसे के 39 पदाधिकारियों का तबादला करते हुए एसडीओ के पद पर अलग-अलग स्थान पर तैनात किया गया है. बेनीपट्टी (मधुबनी) के एसडीओ मुकेश रंजन को पटना सिटी का एसडीओ, कहलगांव के डीसीएलआर अनिल कुमार सिन्हा को मसौढ़ी का एसडीओ, नवगछिया के एसडीओ मुकेश कुमार को पालीगंज का एसडीओ, पूर्णिया सदर डीसीएलआर संजय कुमार सिंह को बिहारशरीफ का एसडीओ, कृषि विभाग के उप सचिव राधा कांत को हिलसा का एसडीओ, बिहार विकास मिशन के उप मिशन निदेशक मनोज कुमार को सासाराम का एसडीओ, मधुबनी के सदर एसडीओ सुनील कुमार सिंह को डेहरी का एसडीओ की जिम्मेदारी दी गई है.

Also Read: Bihar Weather Forecast, Flood Live Updates: बाढ़ की तबाही के बीच अगले 24 घंटे में बिहार में बारिश और ठनका के आसार, अलर्ट जारी…

वहीं जमुई की अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सीमा कुमारी को जगदीशपुर का एसडीओ, पटना नगर निगम में बांकीपुल अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार को पीरो का एसडीओ, मुजफ्फरपुर पूर्वी की अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी करिश्मा को टेकारी का एसडीओ, मंझौल (बेगूसराय) एसडीओ दुर्गेश कुमार को अरवल, गया सदर अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह को छपरा सदर एसडीओ, फुलपरास के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुनील कुमार को सोनपुर का एसडीओ, सहरसा के जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामबाबू कुमार को महाराजगंज का एसडीओ, बनमनखी के एसडीओ राकेश कुमार को सीतामढ़ी सदर एसडीओ, वीरपुर के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवीन कुमार को पुपरी का एसडीओ बनाया गय है.

मढ़ौरा के डीसीएलआर इश्तेयाक अली को शिवहर का एसडीओ, हवेली खड़गपुर के एसडीओ संजीव कुमार को अरेराज का एसडीओ, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की उपाधीक्षक, पशु गणना बेबी कुमारी को जयनगर का एसडीओ, समस्तीपुर सदर एसडीओ अशोक कुमार मंडल को बेनीपट्टी का एसडीओ, सहरसा सदर के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रवींद्र कुमार दिवाकर को समस्तीपुर सदर एसडीओ, विक्रमगंज के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मो. जफर आलम को शाहपुर पटोरी का एसडीओ, भागलपुर सदर डीसीएलआर ब्रजेश कुमार को रोसड़ा का एसडीओ, उदाकिशुनगंज के डीसीएलआर मनीष कुमार को सुपौल सदर एसडीओ, दलसिंहसराय के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कुमार सत्येंद्र यादव को वीरपुर का एसडीओ, उदाकिशुनगंज के एसडीओ शेख जियाउल हसन को त्रिवेणीगंज का एसडीओ, दाउदनगर के डीसीएलआर नीरज कुमार को मधेपुरा सदर एसडीओ, सारण के जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार को उदाकिशुनगंज के एसडीओ बने हैं.

बक्सर के जिला पंचायती राज पदाधिकारी नवनीत कुमार को बनमनखी का एसडीओ, मुजफ्फरपुर पश्चिम के डीसीएलआर सुरेंद्र कुमार अलबेला को फरबिसगंज का एसडीओ, जयनगर के एसडीओ शंकर शरण ओमी को कटिहार सदर एसडीओ, नगर विकास एवं आवास विभाग के परियोजना पदाधिकारी अखिलेश सिंह को नवगछिया का एसडीओ, किशनगंज के डीसीएलआर अमिताभ कुमार गुप्ता को हवेली खड़गपुर का एसडीओ, पकड़ीदयाल के एसडीओ रणजीत कुमार को तारापुर का एसडीओ, मसौढ़ी के एसडीओ संजय कुमार को लखीसराय का एसडीओ, तेघड़ा के एसडीओ निशांत को शेखपुरा का एसडीओ, शेखपुरा के एसडीओ राकेश कुमार को तेघड़ा, नवगछिया के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मुकेश कुमार को मंझौल का एसडीओ और महनार के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता को बखरी का एसडीओ बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version