-एनआइटी पटना में भी अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू हो जायेगा नया सत्र – एनआइटी में आरंभ हो रहा एमसीए का नया कोर्स, छात्रों में उत्साह – एनआइटी के बिहटा कैंपस में दो कोर्स की पढ़ाई आरंभ कराने की कवायद तेज संवाददाता, पटना : आइआइटी पटना का नया सत्र तीन अगस्त से शुरू हो जायेगा. इसके साथ एनआइटी पटना का भी नया सत्र अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू हो जायेगा. दोनों संस्थानों में नामांकन प्रक्रिया अंतिम चरण में है, इसके बाद सभी स्टूडेंट्स का इंडक्शन प्रोग्राम होगा. इसके साथ ही अगस्त के पहले सप्ताह से कक्षाएं भी शुरू हो जायेंगी. एनआइटी पटना के कंप्यूटर साइंस एवं इलेक्ट्रानिक्स के बीटेक स्टूडेंट्स को बिहटा कैंपस से नये सत्र की शुरुआत करने की योजना है. यदि सब सही रहा तो अगस्त के दूसरे सप्ताह से दोनों ब्रांच के स्टूडेंट्स की पढ़ाई बिहटा से आरंभ हो जायेगी. आइआइटीज में पहला सेमेस्टर 24 जुलाई से 19 अगस्त के बीच: आइआइटी पटना में बीटेक का नया सत्र तीन अगस्त से शुरू हो जायेगा. एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि आइआइटीज ने पहला सेमेस्टर 24 जुलाई से 19 अगस्त के मध्य शुरू होगा. इसमें सबसे पहले आइआइटी दिल्ली में पहले सेमेस्टर की पढ़ाई 22 जुलाई से शुरू होगी. इसके बाद 25 जुलाई से आइआइटी गुवहाटी, 26 जुलाई से इंदौर, 29 जुलाई से बॉम्बे, हैदराबाद, रूपड़, 30 जुलाई से आइआइटी कानपुर, बीएचयू, भिलाई, 31 जुलाई से जोधपुर, पलक्कड़, एक अगस्त से मद्रास, भुबनेश्वर, तिरुपति, दो अगस्त से पटना तीन अगस्त से आइआइटी रुड़की, चार अगस्त से धनबाद, पांच अगस्त से आइआइटी खरगपुर, धारवाड़, मंडी, सात अगस्त जम्मू, गोवा तथा सबसे अंत में 19 अगस्त को आइआइटी गांधीनगर में पहले सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू होगी. एनआइटी के प्रोफेशनल कोर्स में भी होगा प्लेसमेंट: एनआइटी पटना में नये सत्र से विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स के संचालित हो रहे हैं. इसमें नामांकन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. कक्षाएं अगस्त के पहले सप्ताह से आरंभ होंगी. इसमें तीन वर्षीय मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) में नियमित तथा सेल्फ फिनांस मोड में 40-40 नामांकन के लिये आवेदन लिये गये हैं. इसमें डेटा साइंस एवं इंफार्मेशन साइंस तथा इंटरनेट ऑफ थिंक्स में विशेषज्ञता के साथ एमसीए की पढ़ाई कराई जायेगी. इन पाठ्यक्रमों के पास होने वाले विद्यार्थियों को भी प्लेसमेंट दिया जायेगा. एनआइटी पटना के निदेशक प्रो पीके जैन ने कहा कि बीटेक की कक्षाएं अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू हो जायेंगी. नये कैंपस बिहटा में कंप्यूटर साइंस व इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई प्रस्तावित है. दोनों को शिफ्ट करने की योजना बनायी जा रही है. इसके अतिरिक्त संस्थान में प्रोफेशनल कोर्स एमसीए की पढ़ाई भी इसी सत्र से शुरू हो रही है. इनके छात्रों को भी प्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है