Patna News: जनवरी तक पूरा होगा नये टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विपिन कुमार ने पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी को इसका निर्माण कार्य जनवरी तक पूरा करने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 1:52 AM

संवाददाता, पटना : पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन के बचे निर्माण कार्य को इस तेजी से करें कि यह अगले वर्ष जनवरी तक पूरा हो जाये. यह निर्देश एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विपिन कुमार ने शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन के निरीक्षण के दौरान निर्माण एजेंसी के अधिकारियों और इंजीनियरों को दिया. इस दौरान उनके साथ एएआइ के मेंबर ऑपरेशन डॉ शरद कुमार और एएआइ के मेंबर प्लानिंग अनिल कुमार गुप्ता भी थे. उन्होंने एयरपोर्ट निदेशक को भी निर्देश दिया कि वे राज्य के प्राधिकार और डीजीसीए व बीसीएएस जैसे रेगुलेटरी संस्थाओं से इस तरह समन्वय कायम करें कि निर्धारित अवधि में ही इसकी कमीशनिंग के लिए सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी की जा सके. 1216 करोड़ रुपये से पटना एयरपोर्ट पर नये टर्मिनल भवन, मल्टी लेवल कार पार्किंग और पार्किंग बे का निर्माण हो रहा है. नया टर्मिनल भवन 65,155 वर्गमीटर में फैला होगा, जिससे पीक आवर में तीन हजार हवाई यात्री यात्रा कर सकेंगे.

नये टर्मिनल भवन में पांच चेकइन काउंटर होंगे

नये टर्मिनल भवन में छह नये पार्किंग बे भी बनेंगे, जिससे उनकी संख्या वर्तमान पांच से बढ़ कर 11 हो जायेगी. यात्री सुविधाओं का भी विस्तार होगा, जिसमें 54 चेकइन काउंटर, पांच यात्री ओवरब्रिज, पांच कन्वेयर बेल्ट व आठ इनलाइन एक्स-रे बैगेज मशीन शामिल होंगी. इससे यात्रियों को जल्दी टर्मिनल भवन में प्रवेश करने में मदद मिलेगी. नये टर्मिनल भवन का डिजाइन नालंदा के खंडहर से प्रेरित है.

सीएस से मिले एयरपोर्ट अथाॅरिर्टी के चेयरमैन

पटना. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अध्यक्ष विपिन कुमार ने शुक्रवार को मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मुलाकात की. इस दौरान विपिन कुमार ने पटना एयरपोर्ट टर्मिनल के निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी. विपिन कुमार के साथ एयरपोर्ट अथाॅरिर्टी के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने विपिन कुमार से पटना और बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों में तेजी लाने का अनुरोध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version