पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल का अप्रैल में होगा उद्घाटन : रविशंकर

पटना साहिब के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस वर्ष अप्रैल माह में पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल का उद्घाटन हो जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 1:02 AM

समीक्षा. यात्रियों की क्षमता 1300 से बढ़ कर 4500 हो जायेगी संवाददाता, पटना पटना साहिब के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस वर्ष अप्रैल माह में पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल का उद्घाटन हो जायेगा. प्रयास होगा कि इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाये. सोमवार को पटना हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि नया एयरपोर्ट टर्मिनल बहुत ही आधुनिक व सभी सुविधाओं से युक्त होगा. इसमें पांच एयरोब्रिज होंगे. वर्तमान में पटना एयरपोर्ट की क्षमता 1300 यात्रियों की है. नया टर्मिनल बनने के बाद इसकी क्षमता बढ़ कर 4500 यात्रियों की हो जायेगी. नया टर्मिनल व एयरपोर्ट बनने के बाद एक मिलियन यानी 10 लाख पैसेंजर हर साल एयरपोर्ट हैंडल करेगा. सांसद रविशंकर प्रसाद ने बैठक में कार्गो के बारे के चर्चा करते हुए कहा कि उतर बिहार के किसान अपनी फसल, बीज व फूलों के बीज बाहर भेजने की कोशिश करते हैं, इस पर एयरपोर्ट टर्मिनल विशेष कर कोशिश करे कि उनकी सभी जरूरतों को ध्यान में रखा जाये और कार्गो रिफ्रेजटिंग व्यवस्था को बेहतर किया जाये. कलाकृतियों से भवन को सजाने का निर्देश उन्होंने कहा कि नये टर्मिनल में बिहार की कलाकृतियों से भी टर्मिनल को सजाया जाये. साथ ही निर्माणाधीन नये टर्मिनल तथा अन्य विकास कार्यों की समीक्षा के साथ हवाई अड्डे से कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने, सीनियर सिटीज़न के लिए आवश्यक संसाधन, यात्री सुविधाओं के विकास से संबधी अन्य विषयों पर भी निर्देश दिया गया. बैठक में पटना डीएम, पटना के सीनियर एसपी, पटना एयरपोर्ट निदेशक तथा सभी एयरलाइंस के सभी अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version