13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Year 2021 की पार्टी घर पर ही करनी होगी ! मन्दिर जाने पर भी लग सकती है रोक, पढ़े लेटेस्ट अपडेट

New year 2021 eve celebration bihar guidelines : नये साल के जश्न पर कोरोना का खौफ जारी है. खुशियां मनाने को जुटने वाली भीड़ को देखते हुए मुख्य स्थानों पर होने वाले आयोजन पर फुलस्टाप लग गया है. प्रशासन को सरकार के आदेश का इंतजार है. प्रशासन की ओर से कोई गाइडलाइन नहीं आयी है. अब तक के निर्देश के अनुसार बिहार के प्रमुख पर्यटक स्थल थावे में मां सिंहासनी के दर्शन व जंगलों में पिकनिक मनाने पर भी रोक रहेगी.

Bihar News : नये साल के जश्न पर कोरोना का खौफ जारी है. खुशियां मनाने को जुटने वाली भीड़ को देखते हुए मुख्य स्थानों पर होने वाले आयोजन पर फुलस्टाप लग गया है. प्रशासन को सरकार के आदेश का इंतजार है. प्रशासन की ओर से कोई गाइडलाइन नहीं आयी है. अब तक के निर्देश के अनुसार बिहार के प्रमुख पर्यटक स्थल थावे में मां सिंहासनी के दर्शन व जंगलों में पिकनिक मनाने पर भी रोक रहेगी.

नव वर्ष के मौके पर हथुआ के गोपाल मंदिर, सबेया हवाई अड्डा पर भी युवा पिकनिक मनाने के लिए भीड़ लगाते हैं. पहली बार ऐसा हो रहा कि कोरोना संकट के कारण नव वर्ष के उत्सव भी भारी पड़ रहा. 31 दिसंबर की शाम से पहली जनवरी की भोर तक शहर में होनेवाली हलचल खामोश रहेगी. होटलों, रिजार्ट, रेस्टोरेंट तथा मैरेज हाउस में होने वाली पार्टियां इस बार नहीं होंगी. लाउड म्यूजिक पर थिरकने की हसरत भी पूरी नहीं होगी.

डांस देखने के शौकीनों को मन- मसोसना पड़ेगा. लोगों को नए साल पर खुशी का इजहार करने के लिए अपने घर पर ही हैप्पी न्यू ईयर (Happy new Year) बोलना पड़ेगा. नये साल की पूर्व संध्या पर शहर के होटलों में भव्य आयोजन होता था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग नये साल का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा होते थे.

लोगों के मनोरंजन के लिए दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से कलाकारों का ग्रुप आता था. देर रात तक लोग धमाल मचाते रहते थे, लेकिन कोरोना की वजह से इस वर्ष होने वाले आयोजन स्थगित कर दिये गये हैं. अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन का इंतजार है. अभी के नियमों में जश्न मनाने पर राेक है.

Also Read: Bihar News: CM नीतीश के इस फैसले से आम जनता में खुशी, माफियाओं में मचा हड़कंप,अपने आकाओं के घर का चक्कर लगा रहे

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें