New Year 2025 बुधवार को जंगल सफारी घूमते समय अचानक से एक भालू आ पहुंचा. भालू टूरिस्ट सफारी वैन पर चढ़ने का भी प्रयास करने लगा. इसको देखते सफारी का लुत्फ उठा रहे पर्यटकों की थोड़ी देर के लिए सांस अटक गई. लेकिन, जंगली भालू के वहां पर थोड़ी देर रुकने के बाद चले जाने के बाद पर्यटकों ने राहत की सांस ली.
वाल्मिकीनगर रेंजर शिव कुमार ने कहा कि अक्सर पर्यटकों का भालू से सामना होता रहता है. भालू भी बंदर की तरह ही बुद्धिमान और पीपुल फ्रेंडली होते हैं. इनको छेड़ने पर ही ये आक्रामक होते हैं. ऐसे में एक स्लॉथ भालू वर्ष 2024 के अंतिम दिन मंगलवार को सफारी वाहन के बिल्कुल समीप आ गया. जिससे पर्यटक रोमांचित हो उठे.
टूरिस्ट सफारी वैन के सामने आया भालू
पूरे मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि एक साथ दो जंगल सफारी की गाड़ी पर दर्जनों पर्यटक सफारी का लुफ्त उठाने निकले थे. इसी दौरान यह दृश्य देखने को मिला. जटाशंकर चेक नाका से कुछ दूरी पर जंगल सफारी वाहन के सामने अचानक एक भालू आ गया. एक सफारी वाहन आगे निकल गया था जो महज 10 मीटर की दूरी पर था.
रोमांच का दूसरा नाम जंगल सफारी है. ऐसे में एडवेंचर और रोमांच के सागर में गोते लगाना हो तो बिहार का इकलौता वाल्मीकि टाइगर रिजर्व आपके इस ख्वाहिश को पूरी कर सकता है. क्योंकि प्रकृति के खूबसूरत वादियों में यहां मजा, शांति, सुकून और एडवेंचर का तड़का आपका मन मिजाज खुश कर देगा.
ये भी पढ़ें… BPSC Protest के समर्थन में उतरी नेहा सिंह राठौर, चिराग पासवान को लेकर कसा तंज, सरकार से पूछे सवाल