13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में यादगार होगी New Year 2025 की पार्टी, नये वर्ष के स्वागत में यहां होगा गेट-टुगेदर और खूब होगी मौज-मस्ती

Patna News: नये साल का जश्न मनाने के लिए संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) में खास तैयारी चल रही है. हर वर्ष की तरह इस साल भी जू में टिकट के दाम आम दिनों के मुकाबले ज्यादा होंगे.

  • 31 दिसंबर की रात होगी खास, New Year 2025 सेलिब्रेशन का काउंटडाउन शुरू
  • 25 दिसंबर से पटना जू व इको पार्क में एंट्री के लिए होगी एडवांस बुकिंग
  • 10 एक्ट्रा काउंटर होंगे जू में, तीन इको पार्क में व चार होंगे एसके पुरी पार्क में

Patna News: वर्ष 2024 की विदाई और 2025 के आगमन को लेकर राजधानी पटना में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. नये साल को सेलिब्रेट करने के लिए होटलों, पार्कों, जू, क्रूज, बिहार म्यूजियम और रेस्टोरेंट में भी खास इंतजाम किये जा रहे हैं. जहां 31 दिसंबर की रात पटनाइट्स विभिन्न होटलों और क्लबों में गीत-संगीत, डीजे नाइट, नृत्य और लजीज देशी- विदेशी व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं, वहीं कई लोग अपनी फैमिली व दोस्तों के साथ जू और पार्क में इंज्वाय कर सकते हैं. पटना जू व इको पार्क में 25 दिसंबर से नये वर्ष सेलिब्रेशन को लेकर एडवांस बुकिंग शुरू हो जायेगी. बता दें कि शहर के विभिन्न पार्कों और पटना जू में टिकट के दाम आम दिनों के मुकाबले ज्यादा होंगे.

नये वर्ष के स्वागत में यहां होगा गेट-टुगेदर और खूब होगी मौज-मस्ती

  1. पटना जू : नहीं होगी ऑनलाइन बुकिंग, काउंटर से लेना होगा एडवांस टिकट

नये साल का जश्न मनाने के लिए संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) में खास तैयारी चल रही है. हर वर्ष की तरह इस साल भी जू में टिकट के दाम आम दिनों के मुकाबले ज्यादा होंगे. साथ ही एडवांस बुकिंग की भी सुविधा मिलेगी. एक जनवरी को यहां आने वाले विजिटर्स 25 दिसंबर से ही एडवांस बुकिंग करा सकते हैं. जू के गेट नंबर ‘एक’ और ‘दो’ पर एडवांस बुकिंग की सुविधा मिलेगी. इस दिन टिकट के लिए गेट नंबर एक के पास आठ और गेट नंबर दो के पास चार एक्सट्रा काउंटर खोले जायेंगे. जू प्रशासन की ओर से जू में सौंदर्यीकरण का कार्य जारी है. फर्स्ट जनवरी को लगभग 20,000 से ज्यादा विजिटर्स के आने की उम्मीद है. इस दिन व्यस्क और बच्चों की टिकट के दाम में अंतर होगा. सिर्फ एक दिन के लिए व्यस्क को 100 रुपये और बच्चों के लिए 50 रुपये का टिकट होगा. जबकि, आम दिनों में व्यस्क के लिए 30 रुपये और बच्चों के लिए 10 रुपये का टिकट होता है. जू में कोई भी ऑनलाइन बुकिंग नहीं की जायेगी. एक जनवरी को आरएफआइडी कार्ड (पास) से भी लोग प्रवेश नहीं कर पायेंगे. इस दिन बोटिंग बंद रहेगी.

  1. इको पार्क : फर्स्ट जनवरी को नहीं होगी बोटिंग, एडवांस बुकिंग उपलब्ध

न्यू इयर 2025 को लेकर इको पार्क में 25 दिसंबर से एडवांस बुकिंग की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. यहां एक जनवरी को तीन टिकट काउंटर एक्स्ट्रा लगाये जायेंगे. पार्क में पहले से तीन काउंटर है और एक जनवरी को कुल छह काउंटर होंगे. सिर्फ इस दिन के लिए टिकट की कीमत 25 रुपये और 50 रुपये होंगे. पार्क प्रशासन के अनुसार इस वर्ष 30,000 से अधिक लोग नये साल का जश्न मनाने आ सकते हैं. पार्क प्रशासन की ओर से इस दिन कंट्रोल रूम और सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी. पार्क में बोटिंग को लेकर नोटिस जारी किया गया है. लोगों की भीड़ देखते हुए बोटिंग बंद रहेगी. वहीं पार्क में मौजूद फव्वारे को दुरुस्त किया जा रहा है. यहां आने वाले विजिटर्स इस दिन पिकनिक के लिए घर से बनाये हुए खाना ले जा सकते हैं, पर साफ-सफाई का खास ख्याल आपको खुद रखना होगा. इसके लिए यहां के स्टाफ इसकी मॉनिटरिंग करेंगे और सीसीटीवी से आप पर नजर रखी जायेगी.

  1. एसके पुरी और अन्य पार्कों में भी मना सकते हैं पिकनिक

एक जनवरी को एसके पुरी पार्क प्रमंडल के तहत आने वाले एसके पुरी पार्क में चार एक्स्ट्रा काउंटर होंगे, जिसमें बच्चों का टिकट 10 रुपये और व्यस्क का टिकट 25 रुपये का होगा. जबकि, कृष्णा नगर पार्क, किदवई पूरी पार्क और भंवर पोकर पार्क में आम दिनों की तरह ही टिकट की कीमत होगी. वहीं कंकड़बाग प्रमंडल के तहत आने वाले पार्कों में शिवाजी पार्क और अमृत पार्क में व्यस्क के लिए 20 रुपये और बच्चों के लिए 10 रुपये टिकट का टिकट लगेगा. बता दें कि यहां आम दिनों में इन दोनों पार्कों में व्यस्क के लिए 10 रुपये और बच्चों के लिए पांच रुपये का टिकट लगता है. नवीन सिन्हा स्मृति पार्क और पुनाईचक पार्क में एक जनवरी को व्यस्क के लिए 10 रुपये और बच्चे के लिए पांच रुपये का टिकट लगेगा. वहीं शहीद वीर कुंवर सिंह आजाद पार्क में इस दिन व्यस्क के लिए 25 रुपये और बच्चों के लिए 10 रुपये का टिकट लेना होगा. यहां भी यहां आने वाले विजिटर्स इस दिन पिकनिक के लिए घर से बनाये हुए खाना ले जा सकते हैं, पर साफ-सफाई का खास ख्याल आपको खुद रखना होगा.

  1. बिहार म्यूजियम : नये साल के लिए यहां होंगे चार एक्सट्रा काउंटर

नये साल को लेकर बिहार संग्रहालय में चार एक्सट्रा काउंटर होंगे. आम दिनों में जहां ढाई हजार की संख्या में विजिटर्स आते हैं, इस दिन यह आंकड़ा पांच हजार के पार हो सकता है. इस दिन टिकट की दर में कोई बदलाव नहीं होगा. व्यस्क के लिए 100 रुपये और बच्चों के लिए 50 रुपये है. वहीं स्कूल ग्रुप में आने वाले बच्चे अगर स्कूल का लेटर अपने साथ लाते हैं, तो उन्हें 25 रुपये में टिकट उपलब्ध कराया जायेगा. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए संग्रहालय के अधिकारियों से लेकर स्टाफ हर कोई ड्यूटी में होगे.

बिहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

पार्टी के लिए होटल और क्लब भी हैं तैयार

नये साल को लेकर पटनावासी काफी उत्सुक हैं. शहर के विभिन्न होटलों, रेस्टोरेंट में भी खास तैयारियां चल रही है. इस साल का आखिरी मंगलवार 31 दिसंबर को है. ऐसे में मंगलवार की रात और बुधवार को शहर के प्रमुख जगहों पर अधिक भीड़ होने की संभावना है. इनमें कई प्रमुख होटल, गंगा पथ, श्री कृष्ण विज्ञान केन्द्र, सभ्यता द्वार, बिहार म्यूजियम और बुद्ध स्मृति पार्क शामिल है. बता दें कि 2025 के स्वागत की तैयारियां होटलों और क्लबों में भी किया जा रहा है. यहां बॉलीवुड कलाकारों से लेकर स्थानीय कलाकार लोगों का मनोरंजन करेंगे और पार्टी को रंगीन बनायेंगे. वहीं कई होटलों में गाला डिनर और डांस का आयोजन किया जायेगा. कई होटल्स में 31 दिसंबर की रात विशेष छूट दी जा रही है.

पहले यहां आकर लोग करेंगे न्यू इयर की शुरुआत

  • महावीर मंदिर
  • इस्कॉन मंदिर
  • तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब
  • बड़ी पटन देवी मंदिर
  • छोटी पटन देवी मंदिर
  • काली स्थान (पटना सिटी )
  • चैतन्य महाप्रभु मंदिर
  • अन्नपूर्णा मंदिर
  • बिरला मंदिर
  • पंच शिव मंदिर

प्रभात खबर अपील : जश्न मनाएं पर साफ-सफाई का भी रखें ख्याल

अक्सर लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ न्यू इयर का जश्न मनाते हैं. पार्टी करने के लिए शहर में और शहर से बाहर ढेरों विकल्प हैं. ऐसे में पिकनिक का प्लान भी तैयार होता है. जश्न में डूबे कई युवा नदियों में नहाने और जलाशयों में वोटिंग का प्लान करते हैं. इसमें ध्यान रखने की जरूरत है, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो जाये. यदि आप गंगा घाट या फिर पार्क और जू में पार्टी मना रहे हैं, तो उसके बाद परिसर में डिस्पोजल प्लेट, ग्लास आदि छोड़ न जाएं. इससे पिकनिक स्पॉट पर फैली गंदगी पर्यावरण प्रदूषण का कारण बनती है, जिससे बचने की जरूरत है.

इन तीन बातों का रखें ध्यान

  1. पर्यटन स्थल पर जाने के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि जो सामान आप साथ लेकर गये हैं, उतना सामान वापस लेकर आयेंगे. खाने का प्लेट, चिप्स व अन्य फास्ट फूड के पैकेट व चाय-पानी का यूज्ड ग्लास भी लेकर आयें.
  2. पिकनिक स्थलों पर उपयोग के बाद कचरा को एक जगह समेट अपनी गाड़ी में रख लें. उसे शहर या आसपास में लगे डस्टबिन में ही डालें या ऐसी जगह डालें, जो कचरा फेंकने के लिए निर्धारित है और जहां नगर निगम के जरिये रोजाना सफाई की जाती है.
  3. आप राजधानी पटना के निवासी हैं, इस कारण आपकी जिम्मेवारी है कि पर्यटन स्थलों पर मौजूद अन्य लोगों से विनम्र अनुरोध करें कि वे कचरा न फैलाएं. यह पर्यटन स्थल पटना की शान हैं और हम इसके रखवाले हैं.

Also Read: New Year 2025: नए साल का जश्न मनाने के लिए शानदार टूरिस्ट प्लेस है सुग्गा बांध फॉल, लेकिन ये है बड़ी परेशानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें