New Year Party 2025: नए साल का स्वागत खास उपहारों के साथ, जश्न में सजा क्रूज

New Year Party 2025 राजधानी के बाजारों में न्यू ईयर ग्रीटिंग्स कार्ड से लेकर चॉकलेट, केक, टेडी वीयर, गुलाब के फूलों की डिमांड बढ़ गयी है. बोरिंग रोड, राजा बाजार, हथुआ मार्केट आदि जगहों पर खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ बढ़ गयी है.

By RajeshKumar Ojha | December 30, 2024 12:00 AM
an image

New Year Party 2025 नये साल के आगमन में सिर्फ एक दिन बाकी है. लोग पुराने साल की यादों को पीछे छोड़कर नए साल में नये संकल्पों और खुशियों के साथ कदम रखेंगे. पटनाइट्स न्यू इयर सेलिब्रेट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. राजधानी के बाजारों में चहलपहल काफी बढ़ गयी है. दोस्तों, परिवार और प्रियजनों को गिफ्ट देने के लिए खास कर युवा वर्ग अपनी पसंद की चीजों को खरीद रहे हैं. राजधानी के बाजारों में न्यू ईयर ग्रीटिंग्स कार्ड से लेकर चॉकलेट, केक, टेडी वीयर, गुलाब के फूलों की डिमांड बढ़ गयी है. बोरिंग रोड, राजा बाजार, हथुआ मार्केट आदि जगहों पर खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ बढ़ गयी है.

चॉकलेट और केक की डिमांड अधिक

युवाओं में चॉकलेट और केक की अधिक डिमांड है. डार्क चॉकलेट, मिल्क चॉकलेट, कस्टमाइज्ड चॉकलेट आदि युवाओं की पहली पसंद है. बाजार में अलग-अलग फ्लेवर का केक लोगों की डिमांड में है. खास कर चॉकलेट केक, वैनिला केक, स्ट्रॉबेरी केक व फ्रूट केक की डिमांड सबसे अधिक है. वहीं, पेस्ट्री केक की भी मांग है. युवा गिफ्ट में भी इसे पैक करा रहे हैं. इसमें ब्लू बेरी पेस्ट्री, डार्क चॉकलेट डोनट, रसमलाई पेस्ट्री, चोको चिप्स, बटर स्कॉच, ब्लैक फॉरेस्ट, चॉकलेट माउस कप का क्रेज अधिक है. मार्केट में 60 से 90 रुपये के बीच प्रति पेस्ट्री बिक रही है.

अपनों को युवा देंगे रेड रोज

अपनों के साथ न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए युवाओं के बीच गुलाब के फूलों की मांग इस समय बढ़ी हुई है. खासकर गुलाबी और लाल रंग के गुलाब, जो न केवल खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं, बल्कि किसी भी अवसर को खास बनाने का काम करते हैं. बोरिंग रोड चौराहे के पास फूल विक्रेता कुंदन बताते हैं कि युवा रेड रोज की खरीदारी अधिक करते हैं. कई लोग इसके हैंपर भी बनवाते हैं. इसके अलावा, बैलून, चश्मा, और अन्य सजावटी सामान भी लोग खरीद रहे हैं.

टेडी बियर खरीदारी का बढ़ा क्रेज

न्यू इयर पर प्रियजनों को टेडी बियर देकर आप उन्हें बता सकते हैं कि आप उन्हें कितना खास मानते हैं. वहीं घर को सजाने में भी टेडी का अहम रोल होता है. ऐसे में खास कर युवाओं में टेडी बियर का क्रेज बढ़ा है और लोग टेडी की भी खरीदारी कर रहे हैं.

बेली रोड किनारे बिहार म्यूजियम के पास टेडी बियर बेच रहे राजेश ने कहा कि हर दिन 50 से 60 की संख्या में इसे बेच रहे हैं. कई महिलाएं अपने घरों में सजाने के लिए इसे ले रही हैं. वहीं, युवतियां करीब चार फुट का टेडी बियर अधिक खरीद रही हैं.

सिल्वर कोटेट बॉक्स में पैक्ड गिफ्ट का खास क्रेज

नये साल पर गिफ्ट देने की परंपरा को लेकर युवाओं में खास उत्साह है. कई युवा अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के लिए कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स जैसे कि संदूक, लैंप, अटैची, गोलाकार बक्से आदि की खरीदारी कर रहे हैं. इसकी कीमत 3200 रुपये से लेकर 12000 रुपये तक है. वहीं, गिफ्ट के बॉक्स पर मिथिला पेंटिंग भी काफी आकर्षक हैं.

न्यू इयर ग्रीटिंग कार्ड्स की बढ़ी मांग

न्यू इयर ग्रीटिंग कार्ड्स की बात करें तो, इनकी मांग इस बार भी पहले की तरह काफी ज्यादा रही है. कुछ दुकानदारों के मुताबिक, हर साल की तरह इस बार भी ग्रीटिंग कार्ड्स की विशेष मांग है. खासकर युवा वर्ग इस बार ग्रीटिंग कार्ड्स को एक बेहतरीन और व्यक्तिगत तोहफा मान रहे हैं. कार्ड्स की अलग-अलग श्रेणियां, जैसे कि डिजाइनर, फोटोग्राफ कार्ड्स और उन पर व्यक्तित्व आधारित संदेश, लोगों को आकर्षित कर रहे हैं.

नये साल के जश्न में सजा क्रूज

नये साल के जश्न के लिए क्रूज को सजा कर तैयार किया गया है. साल 2025 के पहले दिन को यादगार बनाना चाहते हैं तो क्रूज से गंगा की सैर कर सकते हैं. बिहार पर्यटन विभाग का एमवी स्वामी परमहंस क्रूज पटना के दीघा घाट से चलेगा. इसके लिए विशेष तैयारी की गयी है. पहली जनवरी को प्रति व्यक्ति को 500 रुपये में 50 मिनट तक गंगा की लहरों के बीच घुमाया जायेगा. इसमें कॉफी, स्नैक्स, पानी व डीजे की सुविधा भी रहेगी. इसके लिए अतिरिक्त कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. यह जानकारी संचालक ने दी. एडवांस बुकिंग हेल्पलाइन 8603601845 से करा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें.. किशोर कुणाल ने डॉ जगन्नाथ मिश्रा से क्यों कहा था आपकी छवि जो हो, चरित्र के मामले में आप बेदाग हैं

Exit mobile version