11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवनियुक्त गवर्नर पटना आये गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सोमवार की शाम पटना पहुंचे. पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उनका सरकार के मंत्रियों ने आगवानी की.

संवाददाता,पटना

बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सोमवार की शाम पटना पहुंचे. पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उनका सरकार के मंत्रियों ने आगवानी की. नये राज्यपाल को गार्ड ऑफ आनर दिया गया. हवाई अड्डा पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चाैधरी समेत अन्य मंत्रियों ने नये राज्यपाल को बुके देकर स्वागत किया. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सरकार के मंत्रियों का परिचय नये राज्यपाल से कराया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, सरकार के मंत्री नितिन नवीन, सुनील कुमार, जयंत कांत, केदार गुप्ता, सुरेंद्र मेहता, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा एवं डीजीपी विनय कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. दो जनवरी गुरुवार को नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बिहार के राज्यपाल पद की शपथ लेंगे.

बिहार की गौरवशाली व ऐतिहासिक परंपरा के अनुरूप दायित्वों के निर्वहण का करेंगे प्रयास : आरिफ मोहम्मद खान: एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बातचीत में नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है. भारतीय संस्कृति भारतीय व इतिहास में बिहार का बड़ा योगदान है. उसके नाते वे इस दायित्व का पूरा निर्वहण करने का प्रयास करेंगे.

राजभवन में हुआ स्वागत : एयरपोर्ट से राजभवन पहुंचने पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का स्वागत किया. मौके पर राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें