नवनिर्मित तारामंडल ने कराया अंतरिक्ष में होने का अहसास
नवनिर्मित तारामंडल ऑडिटोरियम में बुधवार को शहरवासियों ने तारों की दुनिया की सैर की. पहले दिन जहां शो को देखने के लिए लंबी कतारों में दर्शकों ने टिकट खरीदा, वहीं शो देख कर बाहर आने पर सभी ने इसकी तारीफ की.
लाइफ रिपोर्टर@पटना नवनिर्मित तारामंडल ऑडिटोरियम में बुधवार को शहरवासियों ने तारों की दुनिया की सैर की. पहले दिन जहां शो को देखने के लिए लंबी कतारों में दर्शकों ने टिकट खरीदा, वहीं शो देख कर बाहर आने पर सभी ने इसकी तारीफ की. पहले दिन दो फिल्मों- ‘वी आर स्टार्स’ और ‘एस्ट्रॉइज मिशन एक्सट्रीम’ (हिंदी, अंग्रेजी) की कुल आठ शो संचालित किये गये. नये ऑडिटोरियम में दर्शकों ने जर्मन थ्री डी स्क्रीन और अमेरिकन प्रोजेक्टर के माध्यम से सौरमंडल पर आधारित डिजिटल फिल्मों का आनंद लिया. नवनिर्मित तारामंडल में नये शो के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी.
…………………………..
धीरे-धीरे हर शो में बढ़ी दर्शकों की संख्या
दर्शकों ने पहले वी आर स्टार्स अंग्रेजी शो को देखा, जिसमें तारों की दुनिया को दिखाया और समझाया गया. एस्ट्रॉइड मिशन एक्सट्रीम में क्षुद्रग्रह के प्रभाव और वी आर स्टार्स में तारों का उद्भव देखने को मिला. दर्शकों को तारों की अंदरुनी स्ट्रक्चर के बारे में दिखाया गया. यह हिंदी शो था. पहले शो को देखने के लिए 100 से अधिक लोग पहुंचे थे, जबकि दूसरे शो में 150 से अधिक पहुंचे थे. दर्शकों को थ्री डी की बेहतर फील दिलाने के लिए महंगा एक्टिव थ्री डी ग्लास भी दर्शकों को दिया गया था. नये ऑडिटोरियम में एक शो में कुल 200 लोगों की बैठने की क्षमता है.आने वाले वक्त में सौरमंडल पर बनी वर्ल्ड क्लास की 10 फिल्में दिखायी जायेंगी.
…………………….
पहले दिन ऑनलाइन टिकट लेने में आयी दिक्कत
दर्शकों की सुविधा और भीड़ को कंट्रोल करने के लिए एंट्री और एग्जिट गेट पर गार्ड मौजूद थे. इस दौरान ऑफलाइन में तो टिकट मिल रहे थे, लेकिन दर्शक ऑनलाइन टिकट नहीं करवा पाये, क्योंकि dstbihar.softelsolutions.in पर लॉगिन करने के बाद कुछ समस्याएं आ गयी थीं, जिनकी वजह से कुछ ही दर्शक ऑनलाइन टिकट बुक करवा पाये.
……………………………
ये रही टिकट की कीमत
उम्र-2 डी ( प्रति व्यक्ति)- 3 डी ( प्रति व्यक्ति)
6-14 वर्ष तक- 50 रुपये- 60 रुपये
15 वर्ष से अधिक- 80 रुपये- 100 रुपये
स्कूली छात्र- छात्राओं का 10 रुपये- 20 रुपये
संगठित समूह ( 20) बच्चे प्रधानाचार्य के स्तर से निर्गत
आदेश पत्र के साथ ब्लॉक बुकिंग (200 सीट) 10 रुपये- 20 रुपये
विदेशी पर्यटक(3 वर्ष से अधिक)- 200 रुपये- 300 रुपये
सुबह 11 से शाम साढ़े छह बजे तक चलेंगे आठ थ्री-डी शो
……………………………….
फिल्म का नाम- भाषा- समय
वी आर स्टार्स- इंग्लिश- सुबह 11 बजे से 11:40 बजे (3डी)
वी आर स्टार्स- हिंदी- 1 बजे से 1:40 बजे तक (3डी)
वी आर स्टार्स- हिंदी- 3:20 बजे से 4 बजे तक (3डी)
वी आर स्टार्स- हिंदी- 5:20 बजे से 6 बजे तक (3डी)
एस्ट्रॉयड मिशन एक्सट्रीम- हिंदी- 12 बजे से 12:40 बजे तक (3डी)
एस्टेरॉयड मिशन एक्सट्रीम- हिंदी- 2:20 बजे से 3 बजे तक (3डी)
एस्ट्रॉयड मिशन एक्सट्रीम- हिंदी- 4:20 बजे से 5:10 बजे तक (3डी)
एस्ट्रॉयड मिशन एक्सट्रीम- इंग्लिश- 6:20 बजे से 7 बजे तक (3डी)
…………………………
दर्शकों ने कहा, अंतरिक्ष में होने का एहसास हुआ
जो किताबों में पढ़ा था, उसे देखने का मौका मिला. तारामंडल की खूबसूरती और दिखाये गये शो को शब्दों को बयां करना काफी मुश्किल है. मैं पहली बार यहां आया हूं. गैलरी में कई रोचक जानकारियां मिली.
संतोष कुमार, छात्र, बीए
……………………………. मैंने ‘वी आर स्टार्स’ का पहला हिंदी शो देखा. इतने करीब से तारों की दुनिया को देखने का अनुभव काफी रोमांचक रहा. मै यहां बार-बार आना चाहूंगा. यहां आने पर अंतरिक्ष में होने का अनुभव होता है.
– प्रदीप रजक, प्राइवेट कंपनी में कार्यरत
…………………………….
लंबे इंतजार के बाद तारामंडल आकर बहुत अच्छा लगा. मैंने थ्री डी में शो देखा. यह अब तक का बेस्ट एक्सपीरियंस रहा है. तारामंडल को पहले से काफी ज्यादा आकर्षक और यूनिक बनाया गया है.
– रागिनी, कुर्जी
……………………….
पहले का तारामंडल और अब नये वाले तारामंडल के शो में काफी ज्यादा अंतर है. मैंने अंग्रेजी और हिंदी दोनों में शो को देखा. पहले दिन आकर शो देखने का अनुभव बिल्कुल अलग रहा. अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यहां आने के लिए जरूर बोलूंगा.
– विशाल सिंह, बोरिंग रोड