Bihar News: साले की शादी में जीजा की संदिग्ध मौत, पेड़ से लटका मिला मृतक का शव, पत्नी पर हत्या का आरोप

Bihar News: मुजफ्फरपुर स्थित कुढ़नी थानाक्षेत्र के बाजितपुर गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. इस घटना को पुलिस सुसाइड बता रही है. वहीं परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

By Radheshyam Kushwaha | December 2, 2024 11:33 AM

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए ससुराल आया हुआ था, जहां पर उसकी संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. युवक की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई. मृतक का शव घर से कुछ दूरी पर पेड़ से लटका मिला. घटना कुढ़नी थानाक्षेत्र के बाजितपुर गांव की है. वहीं मृतक के परिजनों ने अपनी बहू पर ही हत्या कराने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस प्रथम दृष्ट्या इसे सुसाइड बता रही है.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक की पहचान उमेश पासवान 29 वर्ष के रूप में हुई है, जो पूर्वी चंपारण के राजेपुर, बखरी का निवासी था. परिजनों के अनुसार, उमेश अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए 25 नवंबर को ससुराल आया था. शादी की रस्मों के बाद वह ससुराल में ही रुक गया. देर रात स्थानीय पुलिस ने फोन कर उमेश की मौत की सूचना दी. उसका शव घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर पेड़ से लटका हुआ पाया गया. परिजन इसे हत्या मानकर पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.

Also Read: Patna Crime News: मोकामा में कारोबारी की हत्या के बाद व्यवसायियों ने बंद की दुकानें, पुलिस ने बहन को उठाया

पुलिस जांच में आत्महत्या की आशंका

मृतक के पिता ने बताया कि उमेश और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे, इन झगड़ों के कारण ही उनकी बहू ने साजिश रचकर उमेश की हत्या करवाई है. वहीं कुढ़नी थाना प्रभारी रवि प्रकाश ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक अपनी पत्नी की विदाई न होने से नाराज था, इस कारण उसने आत्महत्या की होगी. हालांकि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा.

Next Article

Exit mobile version