13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बिहार में स्मार्ट मीटर को लेकर सदन के बाहर-भीतर संग्राम, RJD बोली- केंद्र-राज्य के बीच हुई बड़ी डील

Bihar News: बिहार विधानसभा में आरजेडी ने सरकार से तत्काल स्मार्ट मीटर बंद करने की मांग की. RJD ने कहा कि इस मीटर में लाखों करोड़ों का घोटाला हुआ है. सरकार तुरंत इस मीटर को बंद करें.

Bihar News: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र चल रहा है. सदन में विपक्ष ने स्मार्ट मीटर के मुद्दे को मजबूती के साथ उठाया है. RJD ने सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रही है. विपक्षी विधायकों का कहना है कि सरकार चुपचाप तमाशा देख रही है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र ने सदन से निकलने समय पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि स्मार्ट मीटर जनता की जेब को खाली करने का जरिया है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम लोगों ने पहले ही स्मार्ट मीटर का विरोध किया. मैं अनुभव किया हूं, जो पहले से मीटर लगे है, उसका बिलिंग और स्मार्ट मीटर के बिलिंग में जमीन आसमान का फर्क है.

‘हम लोग जनता की सेवक’

विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि हम लोग जनता की सेवक है, जनता की जेब खाली न हो इसका ध्यान रखकर आरजेडी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, पार्टी नेता और महागठबंधन के लोगों ने इसको आधार बनाकर पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन कर स्मार्ट मीटर को हटाने का काम करेंगे, जब मीडिया ने विधायक भाई वीरेंद्र से पूछा कि सत्ता पक्ष कह रही है कि आरजेडी वाले बिल नहीं देते है, इसलिए वे परेशान है. मुस्कराते हुए इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आरजेडी पर लिखा हुआ है कि ये बिल नहीं देते है, यह सब गलत बात है.

सरकार में बने कई मंत्रियों के घर पर तो मीटर ही नहीं है, केंद्र और राज्य सरकार के बीच बहुत बड़ी डील हुई है. जनता की जेब खाली करने के लिए यह डील हुई. हम लोग स्मार्ट मीटर के खिलाफ है, इसलिए स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे. वहीं स्मार्ट मीटर लगाए जाने पर आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि “यह स्मार्ट मीटर नहीं, खून चूसने वाला मीटर है. यह गरीबों का खून चूस रहा है. पहले झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों का बिल जहां 200 रुपया आता था. आज 30,000 का बिल थमा रहे हैं. इधर, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर कहा कि इनको प्रदर्शन करने दीजिए. सरकार पूरी तरह से स्मार्ट मीटर में जो गड़बड़ी है, उसको ठीक कर रही है और लोगों को सही दर पर बिजली भी दे रही है.

Also Read: बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शल बुलाकर विधायकों को सदन से किया बाहर, जानिए क्यों लेना पड़ा यह निर्णय

स्मार्ट मीटर लगाने की रफ्तार हुई धीमी

फिलहाल प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने की रफ्तार धीमी हो गयी है. पहले जहां हर दिन 4000 मीटर लगते थे, वहीं अब यह संख्या घटकर 2000 से 3000 रह गई है. हालांकि कंपनी का कहना है कि जल्द ही यह रफ्तार फिर से बढ़ेगी. पटना जिले के फतुहा और नौबतपुर में मीटर लगाने का काम ठीक चल रहा है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में काम करने में थोड़ी परेशानी हो रही है. कंपनी को उम्मीद है कि जल्द ही सभी को स्मार्ट मीटर के फायदे समझाकर इस योजना को सफल बनाया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें