बिहार, झारखंड, यूपी समेत कई राज्यों में अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ आसान, रिन्यूअल कराने में भी अब सहूलियत, जानें प्रक्रिया
बिहार, झारखंड, यूपी, मध्य प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में ड्राइविंग लाइसेंस(Driving licence ) का काम तेज रफ्तार पकड़ रहा है. दरअसल, नए मोटर वाहन अधिनियम के लागू होने के बाद अब वैसे चालकों के उपर मोटे जुर्माने लगाए जा रहे हैं जिनके पास या तो उनका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है या फिर उसमें कुछ कमी है. जिसके बाद अब कई राज्यों ने आम लोगों को राहत देने के लिए लाइसेंस बनवाने का काम आसान बना दिया है.
बिहार, झारखंड, यूपी, मध्य प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में ड्राइविंग लाइसेंस(Driving licence ) का काम तेज रफ्तार पकड़ रहा है. दरअसल, नए मोटर वाहन अधिनियम के लागू होने के बाद अब वैसे चालकों के उपर मोटे जुर्माने लगाए जा रहे हैं जिनके पास या तो उनका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है या फिर उसमें कुछ कमी है. जिसके बाद अब कई राज्यों ने आम लोगों को राहत देने के लिए लाइसेंस बनवाने का काम आसान बना दिया है.
लोगों की सहूलियत को नजर में रखते हुए अब उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर में परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की नियम को आसान कर दिया है. जिसका फायदा उठाकर अब लोग भारी भरकम जुर्माना देने से बच सकते हैं. अब घर बैठे भी लोग अपने ड्राइविंग लासेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं. पुराना ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यु (driving licence renewal) कराने के तरीके भी आसान किए गए हैं.
अब इन राज्यों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाइ कर सकते हैं. ऑनलाइन तरीके से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदक को राज्य परिवहन विभाग या केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के वेबसाइट पर जाना होगा जहां से वो घर बैठे ही अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाइ कर सकते हैं. वहीं ऑफलाइन तरीके से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदक को अपने शहर के आरटीओ ऑफिस जाना होगा. जहां वो आवेदन दे सकते हैं.
सभी राज्यों ने अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए एक टेस्ट शुरू कर दिया है जो ऑनलाइन लिया जाता है. इस टेस्ट में आवेदक से 10 प्रश्न किए जाते हैं. इन प्रश्नों का उत्तर 10 मिनट में देना अनिवार्य होता है. वहीं पूछे गए 10 प्रश्नों में अगर 6 प्रश्नों का उत्तर सही दिया जाता है तो उसे पास माना जाता है और वैसे आवेदकों का ड्राइविंग लाइसेंस बना दिया जाता है. ऑनलाइन टेस्ट के लिए समय भी आप अपने सुविधानुसार चुन सकते हैं. जिसका शुल्क भी ऑनलाइन जमा करना होता है.
Posted By: Thakur Shaktilochan