Bihar News: पटना में चार युवकों ने सरस मेला से वापस लौट रहें छात्रों से की लूटपाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों चोरी-लूटपाट की घटनाएं काफी बढ़ गयी है. ज्यादातर स्मेंकियर और गंजेरी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
Bihar News: पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बांस घाट काली मंदिर इलाके में सैनिक स्कूल से घर वापस लौट रहे एक छात्र से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. यह घटना सोमवार करीब रात 10 बजे की है, जब छात्र सरस मेला से बुद्धा कॉलोनी स्थित बायॅज हॉस्टल वापस लौट रहे थे. घटना की जानकारी देते हुए कोतवाली डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि काली मंदिर बांस घाट के पास रात करीब 10 बजे चार लड़कों ने गांधी मैदान सरस मेला से आये युवकों को घेर लिया.
पुलिस ने चार युवकों को दबोच
अपराधियों ने हॉस्टल में रह रहें युवकों को डरा धमका कर पीटना चालू कर दिया. उसके बाद चारों युवक में सोनू उर्फ सुबोध पंडित नामक युवक ने 1800 रुपये व एक मोबाइल फोन छीन लिया. पीड़ित छात्रों ने बुद्धा कॉलोनी थाने में चारों अज्ञात युवकों के बारे में शिकायत की. पीड़ित से जानकारी मिलते ही बुद्धा कॉलोनी थानेदार ने बताये हुए हुलिया के आधार पर चारों युवकों दबोच लिया.
Also Read: Patna News: पटना में हाईकोर्ट के एडवोकेट की पत्नी और बेटी को बनाया बंधक, फिर दिया घटना को अंजाम
सभी लड़के शादी-पार्टी में करते है काम
डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने यह भी बताया कि चारों युवक बुद्धा कॉलोनी थाने क्षेत्र के आस-पास ही रहने वाले है. जिसमें एक का नाम सोनू उर्फ सुबोध उम्र-29 साल व दूसरे का नाम सोनू कुमार-20 साल बताया जा रहा हैं. डीएसपी ने यह भी बताया कि सभी लड़के शादी-पार्टी में प्लेटियर का काम करते है.