शारदा सिन्हा की मौत की झूठी खबर वायरल, वीडियो जारी कर लोक गायिका ने कहा- मैं स्वस्थ हूं
पटना : बिहार कोकिला के नाम से चर्चित लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी. खबर आने के बाद भ्रम की स्थिति उत्पन्न होने के बाद कोरोना संक्रमित लोकगायिका ने अस्पताल से ही बयान जारी कर शुभचिंतकों को बताया कि वह स्वस्थ हो रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी मेरा इलाज चल रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही स्वस्थ होकर आपलोगों के बीच आऊंगी. साथ ही उन्होंने शुभचिंतकों से अपील की है कि किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान ना दें.
पटना : बिहार कोकिला के नाम से चर्चित लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी. खबर आने के बाद भ्रम की स्थिति उत्पन्न होने के बाद कोरोना संक्रमित लोकगायिका ने अस्पताल से ही बयान जारी कर शुभचिंतकों को बताया कि वह स्वस्थ हो रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी मेरा इलाज चल रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही स्वस्थ होकर आपलोगों के बीच आऊंगी. साथ ही उन्होंने शुभचिंतकों से अपील की है कि किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान ना दें.
क्या है मामला?
पूर्वी चंपारण के मोतिहारी नगर थाने में पदस्थापित महिला दारोगा शारदा सिन्हा की कोरोना संक्रमण के कारण इलाज के दौरान पटना के एक अस्पताल में मौत रविवार को हो गयी थी. वह जहानाबाद जिले के वाजितपुर की निवासी थी.
वहीं, लोक गायिका शारदा सिन्हा भी कोरोना संक्रमित हैं और उनका इलाज भी राजधानी पटना के ही अस्पताल में चल रहा है. इसके बाद शारदा सिन्हा की कोरोना से मौत की सोशल मीडिया पर चला दी. देखते ही देखते खबर वायरल हो गयी. लोग शारदा सिन्हा को लोकगायिका समझ कर खबर वायरल करने लगे.
वीडियो जारी कर शुभचिंतकों को लोकगायिका ने दी सूचना
शारदा सिन्हा को वीडियो जारी कर स्पष्ट करना पड़ा कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं. उनका इलाज चल रहा है. उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि जल्द ही वह स्वस्थ्य होकर अस्पताल से लौट आयेंगी. साथ ही उन्होंने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.
डीजीपी के इस्तीफे की खबर भी सोशल मीडिया में हुई थी वायरल
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के इस्तीफे की गलत खबर भी सोशल मीडिया पर दो दिन पहले ही वायरल हुई थी. इसके बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को खुद सामने आकर सफाई देनी पड़ी थी. उन्होंने खबर को झूठा और निराधार बताते हुए अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की थी. सोशल मीडिया में खबर वायरल होने लगी थी कि डीजीपी इस्तीफा देकर बिहार विधानसभा चुनाव लड़नेवाले हैं.