Bihar News: बाल भारती विद्यालय में सिटेड पेपर वन का परीक्षा दे रहे चार मुन्ना भाई बहन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar News: नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में दूसरे के बदले दे रहे शिक्षक पात्रता पेपर वन परीक्षा दे रहे चार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

By Radheshyam Kushwaha | December 14, 2024 10:51 PM

Bihar News: भागलपुर के नवगछिया स्थित बाल भारती विद्यालय में सिटेड पेपर वन का परीक्षा दे रहे चार मुन्ना भाई-बहन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित झारखंड प्रदेश के गौड्डा जिला के बलबड्डा थाना के चौरा निवासी शालू प्रिया, बांका जिला के अमरपुर थाना के गरी मोहनपुर निवासी पियंका कुमारी, बांका जिला अमरपुर थाना के मकदुमा निवासी अमरजीत कुमार, भागलपुर जिला के रंगरा प्रखंड के झल्लुदास टोला रंगरा निवासी आर्यन कुमार को केंद्राधीक्षक ने पकड़ कर नवगछिया थाना की पुलिस को सौंप दिया.

जांच में जुटी पुलिस

बताया गया कि शालू प्रिया डेजी कुमारी के बदले परीक्षा दे रही थी. प्रियंका कुमारी चांदनी कुमारी के बदले परीक्षा दे रही थी. अमरजीत कुमार रंजीत कुमार चौधरी के बदले परीक्षा दे रहा था. आर्यन कुमार राहुल कुमार के बदले परीक्षा दे रहा था. बताया गया कि दिल्ली के सीबीएससी एनोबेटिव विभाग के द्वारा स्कीन टीम को जांच करने का दोबारा निर्देश प्राप्त हुआ. स्कीन टीम ने हमलोगों को इन चारों अभ्यर्थी का जांच करने के लिए कहा. हम लोगों ने इन चारों की जांच की तो आधार कार्ड से चेहरा मैच नहीं हो रहा था.

प्राथमिकी दर्ज

आर्यन कुमार को रूम नंबर 37, प्रियंका कुमारी को रूम नंबर 18, अमरजीत कुमार को रूम नंबर 23, शालू प्रिया को रूम नंबर चार से स्पेल किया गया. इन चारों को स्पेल कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. इन शालू प्रिया, प्रिंयका कुमार, अमरजीत कुमार के पास आधार कार्ड जब्त किया गया. आर्यन कुमार के पास दूसरे का पेन कार्ड था उसे भी जब्त किया गया. इस संबंध में केंद्राधीक्षक के बयान पर चारों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई. इन चारों आरोपित को नवगछिया थाना की पुलिस अपने हिरासत में रखा हैं.

Also Read: Arrah Crime: आंख मिचौली के विवाद में छात्र की गला रेतकर हत्या, इस मर्डर से भोजपुर पुलिस भी हैरान

Next Article

Exit mobile version