बिहार में पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए हुआ बड़ा बदलाव, जानें नया नियम

Passport Verification In Bihar: बिहार में पासपोर्ट सत्यापन की प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के लिए नए नियम लागू किए गए हैं. अब पुलिस पूरे राज्य में किसी भी आवेदक का आपराधिक रिकॉर्ड तुरंत ट्रैक कर सकेगी. इस बदलाव से पासपोर्ट सत्यापन में सख्ती और पारदर्शिता बढ़ेगी.

By Anshuman Parashar | February 13, 2025 3:00 PM

Passport Verification In Bihar: बिहार में पासपोर्ट सत्यापन की प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए पुलिस ने नया सिस्टम लागू किया है. अब सत्यापन अपराध एवं अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क एवं सिस्टम (CCTNS) के माध्यम से होगा. यह एक डिजिटल प्रणाली है, जिससे राज्य के सभी थानों को जोड़ा गया है. इस सिस्टम के जरिए पुलिस को किसी भी व्यक्ति के खिलाफ दर्ज मामलों की पूरी जानकारी एक क्लिक में मिल जाएगी.

राज्यभर के थानों से जुड़ जाएगी जानकारी

इस नई व्यवस्था के तहत, पासपोर्ट आवेदक का विवरण और फोटो CCTNS पर अपलोड किया जाएगा. जैसे ही इसे सिस्टम में सर्च किया जाएगा, यह स्वतः ही पूरे राज्य में स्कैन कर बताएगा कि आवेदक के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज है या नहीं. अब केवल स्थानीय थाना ही नहीं, बल्कि किसी भी जिले के किसी भी थाने में दर्ज अपराधों की जानकारी तुरंत सामने आ जाएगी.

पुलिस अधिकारियों को मिला विशेष प्रशिक्षण

CCTNS के सफल क्रियान्वयन के लिए पुलिस अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. हाल ही में पटना के सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय में पटना जिले के सभी थानों के पुलिस पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया. इस दौरान क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्हें CCTNS के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गई.

ये भी पढ़े: पटना मेट्रो ट्रायल पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब से बिछेगी पटरी

नई व्यवस्था से क्या होगा फायदा?

बिहार पुलिस की इस नई पहल से पासपोर्ट सत्यापन में पारदर्शिता बढ़ेगी और किसी भी अपराधी के लिए गलत जानकारी देकर पासपोर्ट बनवाना अब आसान नहीं होगा. इससे न केवल सत्यापन प्रक्रिया तेज और सटीक होगी, बल्कि अपराध नियंत्रण में भी मदद मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version