पटना जिले में जमीन की खरीद बिक्री करने वालों समेत अन्य तरह के निबंधन कार्यालयों तक आने- जाने के लिए नि:शुल्क बस सेवा की शुरुआत पटना के दो कार्यालयों से हो गयी है. निबंधन विभाग की ओर से शुरू की गयी इस सेवा को पटना के बाढ़ और विक्रम अवर निबंधन कार्यालय के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है.
बुधवार को इन दोनों जगहों के लिए दो-दो बसों को जिला निबंधन कार्यालय छज्जूबाग से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इसे पटना प्रमंडल के निबंधन एआइजी मनोज कुमार संजय ने रवाना किया. इस मौके पर जिला अवर निबंधक धनंजय राव समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.
इस मौके पर धनंजय राव ने बताया कि बाढ़ और विक्रम के लिए ये बसे फिलहाल चलायी गयी हैं. ये निर्धारित जगहों से निबंधन करवाने के लिए बाढ़ और विक्रम के अवर निबंधन कार्यालय आने वालों को लेकर आयेंगी और फिर उन्हें इन कार्यालयों से उनके नजदीकी बस स्टॉप तक छोड़ेंगी. यह सेवा पूरी तरह से नि:शुल्क होंगी. उन्होंने कहा कि 19 सितंबर से सभी निबंधन कार्यालयों के लिए यह सुविधा उपलब्ध हो जायेगी.
बाढ़ अवर निबंधन कार्यालय में बुधवार को जमीन खरीद-बिक्री करने वाले पक्षकारों की सुविधा के लिए विभाग द्वारा आने-जाने के लिए नि:शुल्क वाहन सेवा की शुरुआत की है. निबंधन विभाग द्वारा बाढ़ अवर अवर निबंधन कार्यालय को फिलहाल दो वाहन मुहैया कराया गया है, जो कि दो रूट पर चलेगी. पहला वाहन बाढ़ के शहरी सरमेरा पथ होते हुए लालपुरा गांव तक जायेगी, जिससे बाढ़ एनटीपीसी पंडारक और भदौर थाना क्षेत्र के लोगों को जमीन निबंधन कराने में आने-जाने में सुविधा होगी.
Also Read: Bihar Tourism : गया में घूमने वाली ऐतिहासिक और खूबसूरत जगह, इनका इतिहास है बहुत पुराना
वहीं दूसरा वाहन बाढ़ से बख्तियारपुर एनएच पर चलेगी, जोकि समय पर लोगों को निबंधन कार्यालय तक पहुंचाने और लाने का काम करेगी. कार्यक्रम का उद्घाटन बाढ़ के एसडीओ कुंदन कुमार और अवर निबंधक अजय झा ने हरी झंडी दिखा कर किया. इस दौरान पहले दिन लालपुरा गांव के 11 लोगों ने निशुल्क वाहन सेवा का लाभ लिया और सुविधा की प्रशंसा की. निबंधन विभाग जमीन खरीद-बिक्री करने वाले लोगों को सुविधा पहुंचाने के लिए इस तरह की सेवा की शुरुआत की है.