Bihar News: छात्र नेता दिलीप कुमार को मिली जमानत, BPSC अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद पुलिस ने किया था गिरफ्तार

Bihar News: पुलिस ने फेमस शिक्षक खान सर और रहमान सर को भी हिरासत में लिया. फिर पूछताछ करने के बाद इन दोनों को छोड़ दिया गया.

By Radheshyam Kushwaha | December 10, 2024 4:11 PM

Bihar News: छात्र नेता दिलीप कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया था. गिरफ्तारी के तीसरे दिन आज छात्र नेता दिलीप कुमार को कोर्ट से जमानत मिल गयी है. पिछले दो दिनों से छात्र अपने नेता दिलीप कुमार की रिहाई की मांग छात्र कर रहे थे. छात्र नेता दिलीप कुमार अब जेल से बाहर निकल जाएंगे. बतादें कि 70वीं बीपीएससी की होने वाली परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू होने के कथित दावे के साथ प्रदर्शन करने वाले बिहार स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष और छात्र नेता दिलीप कुमार को पटना पुलिस ने बीते दिन गिरफ्तार कर लिया था.

जानें पूरा मामला

पुलिस ने फेमस शिक्षक खान सर और रहमान सर को भी एक दिन पहले शुकवार की रात को हिरासत में लिया. फिर पूछताछ करने के बाद इन दोनों को छोड़ दिया गया. वही छात्र नेता दिलीप कुमार समेत 250 अज्ञात पर दंगा भड़काने का प्रयास, षडयंत्र रचने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला गर्दनीबाग पुलिस ने दर्ज किया था, जिसके बाद शनिवार को कोर्ट में पेशी के बाद छात्र नेता दिलीप कुमार को पुलिस ने जेल भेजा था.

Also Read: Bihar Cime News: जहानाबाद में मवेशी चोरी करने पहुंचे बदमाशों ने मामा-भांजे को किया गोलियों से छलनी, एक की मौत

खान सर और गुरु रहमान ने भी आंदोलन का किया था समर्थन

बीपीएससी ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया लागू नहीं की जाएगी, इसके बावजूद छात्र किसी के बहकावे में आकर बीपीएससी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते हुए जोरदार हंगामा करने लगे. वही अभ्यर्थियों के आंदोलन का नेतृत्व करने वाले दिलीप कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने पटना स्थित कोचिंग सेंटर खान ग्लोबल स्टडीज के खिलाफ FIR दर्ज किया. खान सर और गुरु रहमान ने भी छात्रों के इस आंदोलन का खुलकर समर्थन किया था.

Next Article

Exit mobile version