14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NH 84 में उद्घाटन के 20 दिन बाद ही पड़ी दरार, 1728 करोड़ की भोजपुर-बक्सर फोरलेन परियोजना अब भी अधूरी

एनएच के डिप्टी मैनेजर के चेतराम मीना ने बताया कि जनवरी 2023 के अंत तक सड़क निर्माण कार्य फाइनल रूप से पूरा कर लिया जायेगा. इसी में बक्सर में कुंवर सिंह सेतू पर बन रहा गंगा ब्रिज प्रोजेक्ट भी शामिल है.

बक्सर. 1728 करोड़ की लागत से बनी फोरलेन भोजपुर बक्सर सड़क एनएच-84 अब एनएच 922-सड़क मार्ग है. जिसे 14 नवंबर को केंद्रीय भूतल व सड़क निर्माण मंत्री नितिन गडकरी ने जनता को समर्पित कर दिया था. मगर अभी भी यह परियोजना आधी-अधूरी है. निर्माण कार्य जारी है. बक्सर से पटना एनएच-84 फोरलेन पर जैसे ही आप आगे बढ़ेगे, तो गोलंबर के पास बायीं तरफ सड़क पर पिच का काम पूरा नहीं है.

निर्माणाधीन सड़क से धूंल उड़ने के कारण इससे गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि इसका निर्माण अवधि नवंबर माह में ही है. वही यहां डिवाइडर का काम भी अधूरा है. कुल 47.90 किमी की इस योजना पर एक मेजर ब्रिज, छह माइनर ब्रिज, 15 अंडरपास व एक टोल प्लाजा का निर्माण करना था. मग टोल प्लाजा का निर्माण कार्य छोड़कर मेजर ब्रिज, माइनर ब्रिज व अंडरपास का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है.

उद्घाटन के 20 दिन बाद ही दलसागर में फट गयी एनएच-84

14 नवंबर को दलसागर में ही केंद्रीय मंत्री इस सड़क का लोकापर्ण किया था. मगर 20 दिन बाद यह सड़क दलसागर में कई जगह फट गयी. लिहाजा बीचोबीच फटी सड़क को कटिंग मशीन से उखाड़कर उसे दुरुस्त किया जा रहा है. वही दलसागर में सड़क पर कई जगह कार्य प्रगति पर है का बोर्ड भी सड़क के बीचोंबीच लगा है. सड़क के बाये और दाये तरफ कई जगहों पर निर्माण कार्य चल रहा है.

साइन मार्किंग नहीं होने के चलते घट रही घटनाएं

एनएच-84 पर साइन मार्किंग व रोड मार्किंग का काम पूरा नहीं होने के कारण आये दिन हादसे भी हो रहे हैं. जिसे लेकर इस सड़क मार्ग पर स्थित अगल-अगल के ग्रामीणों में आक्रोश भी है.

दो कंपनी करा रही निर्माण कार्य

एनएच 84 का निर्माण कार्य दो अलग-अलग कंपनियां करा रही हैं. पीएनसी इंफ्राटेक के जिम्मे सड़क निर्माण का कार्य है जबकि एसपी सिंग्ला के जिम्मे पुल-पुलिया का निर्माण कार्य है. बक्सर में नितिन गडकरी ने 3390 करोड़ की लागत से बने एनएच 84 की दो परियोजनाओं का किया था लोकार्पण केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 14 नवंबर को बक्सर में दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण किया था.

बक्सर में 3,390 करोड़ रुपए की लागत वाली दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में शामिल फोर लेन कोईलवर-भोजपुर सड़क परियोजना व फोर लेन भोजपुर- बक्सर सड़क परियोजना एनएच 84 शामिल है. जिसमें फोर लेन कोइलवर-भोजपुर सड़क परियोजना की लागत खर्च 1662 करोड़ है. जिसकी कुल लंबाई 43.85 किमी है. जबकि 47.9 किमी फोर लेन भोजपुर- बक्सर सड़क परियोजना की कुल लागत 1728 करोड़ है.

क्या कहते हैं एनएच के डिप्टी मैनेजर

एनएच के डिप्टी मैनेजर के चेतराम मीना ने बताया कि जनवरी 2023 के अंत तक सड़क निर्माण कार्य फाइनल रूप से पूरा कर लिया जायेगा. इसी में बक्सर में कुंवर सिंह सेतू पर बन रहा गंगा ब्रिज प्रोजेक्ट भी शामिल है. जब गंगा ब्रिज प्रोजेक्ट अप्रैल में पूरा कर लिया जायेगा. यह ब्रिज का काम पूरा हो जायेगा तो एक बार फिर फाइनल रूप से इसको अंतिम स्वरूप दिया जायेगा. अभी जांच की कई प्रकिया बाकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें